मेरा होना,
नहीं होना,
मायने नहीं रखता !
उसके और भी कई
चाहने वाले हैं !-
22 DEC 2020 AT 19:42
22 DEC 2020 AT 19:14
चाहने वाले मेरे भी कम नहीं है जानाँ !
देखना जब देंगे बदल बदलकर कन्धा !!-
3 SEP 2022 AT 14:19
चाहने वाले तो बहुत मिल जाते है,
पर परवाह करने वाले
हर किसी को नहीं मिलते..
_Sangeeta Dungariya-
12 FEB 2020 AT 15:19
माना चाहने वाले होंगे तेरे हज़ारों
मगर मसहूस सिर्फ मैनें किया है तुझे।-
1 DEC 2020 AT 22:35
चाहने वाले तो बहुत मिलेंगे पर
निभाने वाले इस दुनिया में
बड़े ही मुश्किल से मिलेंगे-
1 JAN 2021 AT 20:23
दुनिया कि भिड़ में भी ढूंढ लेंगे तुम्हें चाहने वाले वरना यहां कोई बेवजह किसे यूं ही बात भी नहीं करता ।
-
23 FEB 2019 AT 0:08
आ जाओ मेरे दिल के चाहने वालों,
आज इश्क की कथा में,
प्यार का प्रसाद बांटने वाला हूँ
वैसे तो दिल में दर्द भरा हुआ है,
फिर-भी इस दर्द की, दवा बांटने वाला हूँ ..!-