मैं तुम हमारा मुकम्मल ख्वाब — % &
-
ईश्वर से करती हूँ प्रार्थना
जीवन में खुशियाँ हो
आपके हमारा प्यार यूँ ही
बरकरार रहे जीवन के सुख
दुख को हँसते हुए हम काट ले
-
कुछ दूर पैदल भी जाना होगा
भटकते ही सही अपनी मंजिल
तक पहुंच ही जाना होगा-
हमसफर हर परिस्थितियों में साथ निभाने वाला होना चाहिए
जज्बात को समझने वाला होना चाहिए
कदम लड़खडा़ये तो सम्भालने वाला होना चाहिए
जिन्दगी में जब भी मुश्किल आये उसमें भी उसका
साथ होना चाहिए
-
इन्हें सम्भालना होता है कोई बातों
से रूठ जाएं उसे मनाना होता
है
यह जिन्दगी है जनाब लोगों के
हालात को समझना होता है
कोई बिखर जाए तो समेटना
होता है
जीवन में हालात जैसे भी हो
हर हाल में रिश्तों को
बचाना होता है-
तुम लौट आओगे फिर भी एक आस है जब
तक ये जिन्दगी है
तुमसे जुड़ी हर याद मेरे
पास है-
मेरा हर वक्त तुझे
ख्याल सिर्फ उसे हर वक्त
तेरा रहता है
मेरा दिल सिर्फ तुझे
याद करता है-
खुद के जज्बात खुद तक ही रखना
कोई उम्मीद भी किसी से न रखना
गम भी हो तो खुद के जज्बात
खुद तक रखना-
उसके लिए अपना समय कभी भी बर्बाद न करो
जो तुम्हारा है वही बेहतरीन है इस सोच के
साथ जिन्दगी गुजारो-
परिस्थितियाँ इंसान को ऐसे
मोड़ पर ला देती है
इंसान अंदर ही अंदर
बिखर जाता है-