Worship✨   (Worship✨)
751 Followers · 21 Following

मेरे सफर की शुरुआत कुछ इस तरह से...........
Joined 27 August 2020


मेरे सफर की शुरुआत कुछ इस तरह से...........
Joined 27 August 2020
30 JAN 2022 AT 23:52

मैं तुम हमारा मुकम्मल ख्वाब — % &

-


3 NOV 2020 AT 18:30

ईश्वर से करती हूँ प्रार्थना
जीवन में खुशियाँ हो
आपके हमारा प्यार यूँ ही
बरकरार रहे जीवन के सुख
दुख को हँसते हुए हम काट ले

-


27 NOV 2021 AT 12:48

कुछ दूर पैदल भी जाना होगा
भटकते ही सही अपनी मंजिल
तक पहुंच ही जाना होगा

-


21 AUG 2021 AT 13:21

हमसफर हर परिस्थितियों में साथ निभाने वाला होना चाहिए
जज्बात को समझने वाला होना चाहिए
कदम लड़खडा़ये तो सम्भालने वाला होना चाहिए
जिन्दगी में जब भी मुश्किल आये उसमें भी उसका
साथ होना चाहिए

-


21 AUG 2021 AT 13:11

इन्हें सम्भालना होता है कोई बातों
से रूठ जाएं उसे मनाना होता
है
यह जिन्दगी है जनाब लोगों के
हालात को समझना होता है
कोई बिखर जाए तो समेटना
होता है
जीवन में हालात जैसे भी हो
हर हाल में रिश्तों को
बचाना होता है

-


21 AUG 2021 AT 7:37

तुम लौट आओगे फिर भी एक आस है जब
तक ये जिन्दगी है

तुमसे जुड़ी हर याद मेरे
पास है

-


13 AUG 2021 AT 23:07

मेरा हर वक्त तुझे
ख्याल सिर्फ उसे हर वक्त
तेरा रहता है

मेरा दिल सिर्फ तुझे
याद करता है

-


12 AUG 2021 AT 20:40

खुद के जज्बात खुद तक ही रखना
कोई उम्मीद भी किसी से न रखना
गम भी हो तो खुद के जज्बात
खुद तक रखना

-


10 AUG 2021 AT 23:21

उसके लिए अपना समय कभी भी बर्बाद न करो
जो तुम्हारा है वही बेहतरीन है इस सोच के
साथ जिन्दगी गुजारो

-


10 AUG 2021 AT 23:17

परिस्थितियाँ इंसान को ऐसे
मोड़ पर ला देती है
इंसान अंदर ही अंदर
बिखर जाता है

-


Fetching Worship✨ Quotes