सर झुका होना गलत नहीं है।
किसी के आगे झुकना गलत है।-
प्यार में गलतियां कहाँ होती है ग़ालिब
गलतियां ढूंढने लगे तो प्यार ही गलत लगने लगेगी-
मैं गलतिया करता नही, गलतिया तो बस हो जाती है।
न चाहते हुए भी मेहरबानियां, मेहरबानियां बस हो जाती है।।-
"गलतिया तो बहुत हुई ,जिंदगी में
लेकिन
जो तुम को पहचानने में हुई, वो सब से बढ़ी थी "-
शायद मेरी गलतियों की सज़ा मिरे जिस्म को मिलने लगी है,
शायद मेरी गलतियों की सज़ा मिरे जिस्म को मिलने लगी है,
तभी तो इक अधूरा इश्क़ करता है मिरा रूह और बेचैनियां मिरे पूरे जिस्म को होने लगी है।-
लानत है ऐसे लोगो पर जो
अपनी गलतियों पर ज़रा भी नहीं पछताते है...-
गलतियां करने से, डरता हूँ मैं
फिर भी रोज गलतियां करता हूँ मैं।।
गलतियों से सीखता हूँ ,नादान नही हूँ,
इंसान हूँ आखिर,भगवान नहीं हूँ ।
-
इस दुनिया में सबसे ज्यादा गलतिया वही इंसान करता है...
जो भगवान को सबसे ज्यादा मानने का ढोंग करता है-
इंसान को गलतियों का परिणाम पता होने के बावजूद वो गलतिया करने से बाज़ नही आता...
बाद में पछतावा करने का भी मौका नही मिलता...-