QUOTES ON #गलतिया

#गलतिया quotes

Trending | Latest
3 NOV 2021 AT 17:39

सर झुका होना गलत नहीं है।
किसी के आगे झुकना गलत है।

-


6 JAN 2018 AT 11:19

प्यार में गलतियां कहाँ होती है ग़ालिब
गलतियां ढूंढने लगे तो प्यार ही गलत लगने लगेगी

-


30 JAN 2021 AT 23:27

मैं गलतिया करता नही, गलतिया तो बस हो जाती है।
न चाहते हुए भी मेहरबानियां, मेहरबानियां बस हो जाती है।।

-


30 JUN 2020 AT 0:31

"गलतिया तो बहुत हुई ,जिंदगी में
लेकिन
जो तुम को पहचानने में हुई, वो सब से बढ़ी थी "

-


9 NOV 2017 AT 11:23

शायद मेरी गलतियों की सज़ा मिरे जिस्म को मिलने लगी है,
शायद मेरी गलतियों की सज़ा मिरे जिस्म को मिलने लगी है,
तभी तो इक अधूरा इश्क़ करता है मिरा रूह और बेचैनियां मिरे पूरे जिस्म को होने लगी है।

-


20 SEP 2019 AT 1:38

लानत है ऐसे लोगो पर जो
अपनी गलतियों पर ज़रा भी नहीं पछताते है...

-


17 AUG 2020 AT 12:17

गलतियां करने से, डरता हूँ मैं
फिर भी रोज गलतियां करता हूँ मैं।।
गलतियों से सीखता हूँ ,नादान नही हूँ,
इंसान हूँ आखिर,भगवान नहीं हूँ ।

-


20 SEP 2019 AT 14:21

इस दुनिया में सबसे ज्यादा गलतिया वही इंसान करता है...
जो भगवान को सबसे ज्यादा मानने का ढोंग करता है

-


20 SEP 2019 AT 12:34

इंसान को गलतियों का परिणाम पता होने के बावजूद वो गलतिया करने से बाज़ नही आता...
बाद में पछतावा करने का भी मौका नही मिलता...

-


3 NOV 2021 AT 19:51

सर झुका लो गर उस खुदा के आगे
तो कभी किसी के आगे झुकेगा नही ।।

-