तुम्हारे साथ बीता जो,
हर इक क्षण याद हैं मुझको
वो ऋतुए पतझड़ वाली और ,
वो सावन याद हैं मुझको
मुझे अक्सर बुलाती हैं
वो छत वो चाँदनी राते
वो अंधियारा अमावस का
वो पूनम याद हैं मुझको //1//
-
let me tell you only I amfond of writing quo... read more
नरमी थोड़ी मिट्टी की
शीतलता लेकर पानी की
सहकर थपेड़े चाको पर
कुम्हारों के हाथो पर
संघर्षो में भी जिया हूँ मै
मिट्टी का नन्हा दीया हूँ मैं ॥
-
तुम तो समझते
मेरी भावनाओं की गहराइयां
मेरी मौन अभिव्यक्तियां
मेरी अस्पष्ट किन्तु सहज स्वीकृतियां
तुम तो समझते
आशाओ के संसार तुम ही थे
जीवन के आधार तुम ही थे
निजता के पर्याय तुम ही और
लोको का व्यवहार तुम्ही थे
भावो के चित्रो को दर्शाती
मुख मंडल की वे रेखाएं
करुणा वेदना और अहं की शैलियां
तुम तो समझते
तुम तो समझते मेरी मौन अभिव्यक्तियां
-
मैं देख पाता तुम्हें,
मगर अंधकार अधिक था
मेरे सर पे जरूरतों का
कुछ भार अधिक था
तुम खड़ी थी एक ओर
भविष्य भी खड़ा था
कुछ सपने थे जिनको
अपनो ने गड़ा था
जीवन पे अपनो का उपकार अधिक था
मैं देख पाता तुम्हे मगर अंधकार अधिक था
-
बाकी है अभी और इम्तिहान बाकी है
जिंदगी तेरे और कितने अहसान बाकी है
पत्थर सा दिल हो चला,गमो की बारिशो से
क़ुदरत बता कितने आसमान बाकी है
मुद्दते हुई सुस्ताये,चले जा रहे है ज़मीं
ऐ ख़ुदा बता तेरे कितने जहांन बाकी है
आँसूओ का सैलाब है कि थमता नही है
ऐं साहिल बता कितने तूफान बाकी है
दिल तो है बेचैन परिंदा हैं कभी रुकता नही
ऐ जा तू बता तेरी कितनी उड़ान बाकी है
-
बड़ी बेरंग हैं ,इश्क़ की दुनिया तेरी
,दुनिया को तेरी रंगीन बनाते हैं।
निगाहों से कत्ल अब आम हो चला
गुनाहों को थोड़ा संगीन बनाते हैं।
शहद से ज्यादा मीठे है होंठ तेरे
लबो को चूमकर नमकीन बनाते है
खुश बड़ी है दुनिया हमें जिंदा देखकर
मौत से अपनी माहौल गमगीन बनाते हैं।
-
जग की व्यापकता से लेकर, सूक्ष्म कण तक जो समा हैं
देह की दहलीज छूकर, सुप्त मन तक जो रमा हैं
मुझ को रचा मुझ में बसा मुझसे न कोई भिन्नता हैं
मै देह हूँ निष्प्राण इक और कृष्ण मेरी आत्मा हैं
-
जीवन मेरा अब तक
बस नाम का ही था
हाथों में मय का प्याला
बस शाम का ही था
जो आई रात सितारों की
सितारे बदल गए
नजरें मिली जो सच से
नजारे बदल गए
बटोर के अब आँसू
फिर से सँवरना है
दिल कह रहा हैं अब तो
कुछ कर गुज़रना है ।-
सब कुछ तो बदल गया पर
एक आदत नहीं बदलती
खोके तुम्हें पाने की
फिर से चाहत नहीं बदलती-