QUOTES ON #खोज_जारी_है

#खोज_जारी_है quotes

Trending | Latest
24 MAY 2021 AT 11:26

अभी इन्तेहा न पूछिए हमसे हमारे दर्द की
अभी तो हम उस इन्तेहा की खोज में निकले है

-


26 JUN 2020 AT 19:13

शेर तो मेरे भी मुकम्मल होतें हैं 'देव'
मगर 'जौन' सा अंदाज-ए-बयां कहाँ से लाऊँ l

-


31 MAY 2021 AT 14:13

पागल था मैं,
जो खुशियां ढूढ़ता था जमाने मे!!
वो तो मेरे जहन मे मिली,
जब मैं निकला खुद की तलाश मे!!

-


26 JUN 2020 AT 14:25

आध्यात्मिकता और भौतिकता के बीच त्रिशंकु सा मेरा अस्तित्व, अक्सर मन उलझ जाता, बेचैन हो उठता है आध्यात्मिक विकास की ओर, बहुत से प्रश्न बिना उत्तर के आपस में उलझते हैं और उलझा देते हैं मुझे भी, और मैं इस से घबराकर मुड़ पड़ती हूँ फिर से भौतिकता की ओर, डर लगता है उन प्रश्नों में उलझने से, सांसारिक प्रश्न फिर भी सरल जान पड़ते हैं, और फिर मगन हो जाती हूँ अपनी सांसारिक झंझावतों में, किन्तु वो अनसुलझे प्रश्न निरंतर सिर उठाते हैं, और फिर से मुझे वहीं ले आते हैं, उसी स्थिति में, फिर से वहीं, त्रिशंकु सी मैं...

Sarakendu

-


7 JUL 2021 AT 22:48

कभी कभी हमारे कुछ सवालों का जवाब शायद हमें कभी नही मिलता

-


3 OCT 2019 AT 1:59

ब्लैक होल सा तेरा दिल प्रिये
मैं भी स्टीफन हॉकिन सा दिमाग हूँ
थ्योरी ऑफ एवरीथिंग तेरे दिल पे लिखूँगा
समा जाऊँ उसी मे,तो कोई बात हो।।

-


11 MAY 2019 AT 21:09

इश्क का तअल्लुक़ दिल से होता है..!
और शादी का ???

-


8 OCT 2019 AT 18:41

★★★★◆★★★★
ज़िंदगी कुछ इस तरह बदली
वो बदल गए हमे इस तरह
यादें जो सम्भाल के रखी
ज़िन्दगी का हिस्सा बन गयी
खोजने निकलते है जब कभी
ढूंढने से भी नही मिलते अब
◆👑g311❤◆
★★★★◆★★★★

-


5 MAY 2021 AT 16:32

ख़ोज रहा हूं कब से खुद में खुद को मैं ,
मुझको मुझी में अक्सर मैं नहीं मिलता..!!

-


17 MAY 2021 AT 0:05

तुम संभाल सकते हो, तो तुमको दे दूं,
मगर ये सपने है तुम्हें उधार कैसे दे दूं !

©निशा

-