QUOTES ON #कॉफी

#कॉफी quotes

Trending | Latest
10 SEP 2020 AT 23:02

मेरा सुकून कहीं खो गया है।
आजकल चाय से जो दूरियां बनाया है।।

वो कॉकटेल भी अब पीनी छोड़ दी हमने।
केवल कॉफी को जो मुंह से लगाया है।।

जब से चाय छोड़ी है।
अब सुकून भी मुंह मोड़ी है।।

हर रोज दिल दिमाग में बनी,
तनाव थोड़ी थोड़ी है।।

-


8 APR 2020 AT 6:44

सुनो !
चाय कॉफी पर
लड़ने वाले
प्रेमियों,
चाय कॉफी
दोनों पी
सकते है क्या
😁😁

-


26 NOV 2021 AT 9:02

मेरी चाय मुझे बहुत भाती है
शायद मुझे चाय की सादगी पसंद आती है
मगर दुनिया आज दिखावे की ओर ही भागी जाती है
शायद इसीलिए ही काॅफी इतनी महंगी बेची जाती है

Good morning

-


17 NOV 2021 AT 7:27

आज मेरी कप ने मुस्कुराकर के पुछा,,,,,
चाय या कॉफी मुझसे मत छुपा ,,,,,
चाय तो है जान तुम्हारी ,,,,,
पर कॉफी से हो रही है,,,,,
तेरी थोड़ी-थोड़ी दोस्ती यारी,,,,
चंद दिनो की होती दिखावे की दुनियादारी
सच्चे दिल से ही निभाई जाती है रिश्तेदारी ।

-


14 JUL 2020 AT 9:10

उसके ख़ातिर, चाय से कॉफ़ी के हो गए तुम,
क्या ख़ाक इश्क़ में वफ़ा निभाओगे तुम?

-


23 OCT 2020 AT 20:54

Just check out my
instagram or facebook page..😇😍😇

आज अपनी एक पुरानी कविता ' कॉफी?? '
की Lyrical Video instagram और
Facebook page पर upload की है मैंने।

आपने इसे YourQuote पर मेरी Post के
रूप में ज़रूर देखा होगा - पढ़ा होगा।
पर आज मैंने इसे अपनी आवाज़ में फिर से बुना है।
आशा करती हूँ आप सब को पसंद आएगी।

Just check out my instagram or facebook page..

instagram- @geetikachalal04
Facebook- www.facebook.com/geetikachalal04

you can find direct link of my facebook
and instagram in ' About ' section
of my Youtube Channel (link is in Bio)

Enjoy this Lyrical poem on
Instagram and Facebook..❤️😇

-


23 NOV 2019 AT 15:02

आओ चलो पिठ्ठू खेलते है
बचपन को फिर से जीते है
अमीरों की कॉफी छोड़
अपनी पहाड़ की वो
गुड वाली चाय
सुडुक सुडुक पीते है...

-


31 OCT 2018 AT 20:19

आज चाय ने बेवफ़ा कह दिया
तुम्हारे साथ कॉफी जो पी ली थी

-


3 AUG 2017 AT 10:46

ख़ामोशी की ठंड, एक कप कॉफ़ी...और,
मैं...

-


10 MAY 2018 AT 18:06

दोस्ती और इश्क़ में
बस इतना फ़र्क है,
जितना
चाय और कॉफी में !

भावना

-