QUOTES ON #कैप्शन

#कैप्शन quotes

Trending | Latest
23 MAY 2019 AT 4:24

यहाँ से बस आज
ले जाओ मुझे कोई
जहाँ तुम हो सिर्फ तुम हो
ना कोई दर्द देता वादा हो
ना खेल खेलती किस्मत हो
ना कोई समझ हो
ना कोई मजबूरी हो
हो तो बस.....
यह ख़ामोशी ढलती हुईं
तेरी मेरी तेज धडकनो में
बन गई हूँ #मूर्त तेरे दीदार में
यहाँ से बस आज
ले जाओ मुझे कोई..!!
#तनु #बज़्म #कैप्शन

-


18 AUG 2022 AT 14:57

तुम्हारे हृदय को स्पर्श करनेवाली
❤️"मैं"❤️
प्रति पल इस आकांक्षा में जागृत
रहती, कि स्पर्श कर सकूं तुम्हारे
आत्मा को मृत्यु पर्यन्त

-


6 MAY 2021 AT 7:02

तुमने मेरी आँखों का कोट पढ़ा, हृदय का कैप्शन नहीं।

-


27 MAR 2019 AT 18:06

किसी अनजान व्यक्ति से मिलकर कभी ऐसा लगता है
जैसे वो बताने की कोशिश कर रहा हो
कि मुख्य पंक्तियां ये रहीं बाकी कैप्शन में पढ़ लेना😊

-


29 APR 2020 AT 11:13

सो जियो जी भर के, सबसे हिलमिल के
क्यूंकि इंसान का जीवन हमें मुश्किल से मिला है,
बहाओ प्रेम की गंगा, दिलों में दया का सागर
जगत सा पुष्प ये विकल हो इसके लिए ही खिला है !

-


3 SEP 2020 AT 12:24

ख्वाहिश बेशक चांद की रखो ....
मगर कबूल उसके दाग भी करो
..................
चाहत हो ,
चाहत को सीने से लगाने की...
तो सरे-आम-हिम्मत उसे अपनाने की रखो

-



बेहद सुकून है उसको
और नींद भी बेफिक्री वाली है
बेशक छत नहीं है फिर भी
महफूज़ समझता है खुद को क्युकी
उसके मां बाप जैसे दो माली है

वो दोनो भी बेशक सड़क पर है मगर
पास एक दूसरे के बाहों के आशियाने हैं
है प्रेम उनका सारी उपमाओं से परे
क्युकी दोनो संग हैं बिना इस दिखावे के
कि एक को मांग भरनी हैं और
दूसरे को उसके लिए तारे लाने हैं

-


27 MAR 2019 AT 18:28

लेकिन कुछ लोग होते हैं जो
लिफाफा देख मज़मून पहचान लेते हैं

-


20 MAR 2021 AT 7:11

Paid Content

-


4 DEC 2021 AT 7:27

सब कुछ वैसा ही है...
सिर्फ 'मैं'
बदल गया, सिर्फ मैं !!

-