QUOTES ON #कैटरीना

#कैटरीना quotes

Trending | Latest
18 DEC 2021 AT 15:13

"शादी के बाद मेरे इतने फॉलोवर्स कम कैसे हो गये?"

"होंगे तुम्हारे चाहनेवाले, जिनका दिल टूट गया।"

"पर तुम्हारे फॉलोवर्स कैसे बढ गये?"

"जो सलमान को फॉलो करते थे अब मुझे फॉलो करने लगे।"

-


15 NOV 2024 AT 12:20

फासलों में, खूबसूरत नज़र आ रहा था।
लेकिन ये जो चांद है ना, बहुत दाग हैं इसमें।।

-


11 OCT 2018 AT 15:31

कुछ ऐसा हो जाए मेरे और कैटरीना के बीच
कि जिसका ढिंढोरा मैं दुनिया भर में पीटूँ
मेरा नाम लेकर फेसबुक और ट्विटर पे
कैटरीना भी लिखे #MeToo #मीटू

-


10 DEC 2021 AT 12:27

दौलत ही काफ़ी नहीं इश्क़ के लिए।
मिज़ाज में जुनून होना भी जरूरी है।

-