किताबी हैं बातें सब, तजुर्बा कुछ और है।
ये जो मिसालें है दोस्ती की, कभी आजमा कर देखना।।-
Invisible Pearl
74 Followers · 37 Following
@अनवरत
यूट्यूब चैनल
प्लीज वॉच, लाइक एंड सब्सक्राइब
यूट्यूब चैनल
प्लीज वॉच, लाइक एंड सब्सक्राइब
Joined 2 February 2022
3 HOURS AGO
19 HOURS AGO
मखमली छुअन, मक्खन सा बदन,
सांसों की सरगम लय में रहेंगी।
सुर्ख लबों से आहें गूंजे,
नाभि के नीचे हलचल रहेगी।।
-
19 HOURS AGO
वस्ल में हैं सारी रात तू सब सरहदें तोड़ कर मिल।।
कभी निगाह, कभी गर्दन, कभी टांगे मोड़ कर मिल।।-
YESTERDAY AT 9:51
सुर्खियों में रहते हैं फीके लोग।
उजालों ने भी रिश्वत ले रखी है शायद।।-
1 AUG AT 8:37
उदास रातों ने सुबह से समझौते किए।
उम्मीद ने कहा, चल एक दिन और जी लें ।।-
31 JUL AT 23:44
मिन्नतें बहुत की होगी लौ से चिरागों ने ।
हमने देखा है सिसकते उन्हें बुझने से पहले ।।-
31 JUL AT 23:35
बागी, काफिर, जिद्दी , मलंग सब मात खाएं हैं।
योद्धा बड़े बड़े इश्क़ में पड़कर गिड़गिड़ाए हैं।।-
31 JUL AT 23:28
कहां ? किसके हिस्से में बची है ? ?
मोहब्बत जो है ना, फ़ख्त कहानी किस्से में बची है।।-
31 JUL AT 0:36
सब अलग थलग हुए।।
रिश्ते बेमतलब हुए।।
रूह को प्यास थी।
जिस्म, तलब हुए ।।-