QUOTES ON #कीमती

#कीमती quotes

Trending | Latest
30 AUG 2021 AT 15:54

हर चमकती चीज सोना नहीं होती पर सोने से ज्यादा कीमती हो सकती है।

-


19 MAR 2021 AT 10:01

साहेब इंसान हूं
इसी लिए गलतियां
हो जाती है

-


8 APR 2019 AT 23:10

बहुत कीमती हैं माँ ये तेरे आँसू,
मेरी भूख बहुत सस्ती है इनके आगे !

-


16 SEP 2019 AT 20:03

मेरा दिल क़ीमती महल था कभी
जिस दिन तेरा सामना हुआ
कीमत गिर गई इसकी

-



एक वायरस मेरा कीमती खजाना ले गया..
दोस्तों के साथ बैठे हुए जमाना हो गया !!

-


22 SEP 2019 AT 10:33

कीमत मत पूछो अपनी साहेब
माँ कहती है
हीरे भी सस्ते हैं तेरे आगे तो

-


30 SEP 2020 AT 23:30

मिलेगा मुझ सा तुम्हे सिर्फ मुझमें ही....
ठहरा कीमती सा रखता हूँ ख़ुद को ख़ुद में ही

-


22 SEP 2019 AT 10:57

नगद में प्यार देते हैं उधार नहीं करते मेंरी शायरी से
खुदा ये तेरे बंदे मुझे अपना कीमती वक्त देते हैं

-


23 FEB 2021 AT 0:07

मुझे 'शिकायत' नहीं हैं ए मेरे 'सनम' तेरे देर से आने का।
क्योंकि तू और भी क़ीमती बन गया देर से आने के बाद।।

-



दुनिया की सबसे कीमती
चीज़ जो अपने कमाई है।
वो आपका हुनर और तजुर्बा है जिसे,
कोई कॉपी नहीं कर सकता न छीन सकता।

-