QUOTES ON #करेंगे

#करेंगे quotes

Trending | Latest
31 OCT 2019 AT 15:25

पता है मुहब्बत में मरेंगे लेकिन
फिर भी एकबार मुहब्बत करेंगे लेकिन

-


24 SEP 2019 AT 21:52

तेरी खुशियों की खातिर,हम बंजर भी आफ़ताब करेंगे,
तुम दोस्ती में भी शक करना,हम दिल्लगी बेहिसाब करेंगे।।

-



#यहां कोई #सुखी दिल #Girl है

🏇🤴🤗


जो अपना #मोबाइल नंबर मेरे #मुंह पर #मारे

और #बोले ले मर #रात को बात #करेंगे 🙈😝🤗🤗👏👏

-



न करें तो सोचते हैं क्या करेंगे?

-


21 JUL 2019 AT 19:22

करने को इंतज़ार हम ताउम्र करेंगे
शायद किसी दिन आपको हम याद आ जाएं।

-


13 JUL 2020 AT 16:10


जब आँसु आये आंखों में तो खुद पोछियेगा,
लोग पोछने आये तो,
सौदा करेंगे ही।

-



देख रही हो मुझ को कितनी हैरत से,
पता है तुमको मिली हो मुझसे किस्मत से!

पल दो पल में हाल-ए-दिल कैसे कह दूं?
इश्क़ करेंगे जानां तुम से फुर्सत से..!

बेक़ाबू जज़्बात जताउंगा एक दिन,
मिलना एक दिन थोड़ी ज़्यादा मोहलत से!

भूल के तुम को जीते जी मर जाऊंगा,
तुम भी लड़ के देखो अपनी ग़ैरत से..!

रोक सके तो रोक ले दुनिया अब मुझको,
छीनेंगे हम तुम को अपनी ज़ुर्रत से..!

सीने में दिल तेरा भी जब धड़क उठे,
तब कहना चाहा था कितनी शिद्दत से.!

स्वतंत्र दीवानेपन की हद समझा दूंगा,
झुक जाओगे मेरे कद की वुसअ'त से.!

सिद्धार्थ मिश्र

-


14 SEP 2019 AT 18:31

आशिक मिजाज हैं इतनी जल्दी हार नहीँ मानेंगे
टूटे तो हैं,पर दोबारा इश्क तुम्हीं से आजमायेंगे

-