दोस्तों के दिलों में रहने के लिए,
इजाजत नहीं मांगी जाती..
ये तो वो जगह है...
जहां बस कब्जे किए जाते हैं !!
😄😄😄-
इश्क में तेरे मैं नीलाम हो गया...😍
तू मेरा अफगानिस्तान, मैं तेरा तालिबान हो गया...✍🏻😉-
जब चाहे कर लेते
हो कब्जा मेरे
दिल पर...💝
रवैया तुम्हारा भी
उस तालिबान से
कम नहीं है...😌-
गलियारे के दोनों किनारों पर छप्पर के बेतरतीब ऊबड़-खाबड़ मकान थे। उनके बाहरी चबूतरे बढ़ा लिये गए थे और वे गलियारे पर हावी थे। उन्हें देखकर इस फिलासफी का पता चलता था कि अपनी सीमा के आस-पास जहाँ भी खाली ज़मीन मिले, वहीं आँख बचाकर दो-चार हाथ ज़मीन घेर लेनी चाहिए।
-
मैं तुम्हें सबसे दूर सबसे छुपाकर रखना चाहता हूँ,
सुनो, मैं तुम्हें अपने दिल में बसा कर रखना चाहता हूँ..-
ऐ चंदा मामा सम्हल जा
भांजो ने चढ़ाई कर दी है
कब्जाएंगे अब जमीन तेरी
सो मामी नाराज हो गई है-
**न जताया करो तुम खुद को
मुझपर इतना, गर दिल में
उतर जाएंगें तो,
तुमपर मेरा ताउम्र के
लिये कब्ज़ा हो जाएगा**..!!NAJ📝-
किसी के आने से मेरी जिंदगी में हर तरफ सब्ज़ा है
मेरे दिल में इक हसीन इंसान का कब्ज़ा है
-अनुपमा वर्मा-
"दिलों को जीतना तो बड़ा आसान है,
बस हिचक कब्जा करने में होती है..."-