सुना है तुम आज भी बनाती हो दो कप चाय
-
26 MAR 2020 AT 7:33
जब सुबह-सुबह
तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं-
8 SEP 2020 AT 12:09
सुबह का पहला पल इस तरह हसीन हो,
हाथ में चाय का कप , फोन में तेरी तस्वीर हो।-
17 MAY 2020 AT 11:52
चाय ठण्डी होने को बढ़ रही थी
गरमा रहे थे अहसास हमारे
एक कप होठों से लगा था
एक शरमाए जा रहा था-
15 JAN 2019 AT 9:12
कपशप (संज्ञा/ क्रिया)- चाय या कॉफ़ी के कप के साथ साथ की जानेवाली गपशप।
-
13 JAN 2019 AT 17:17
कितनी भोली है वो। मुझसे अपना कप बदलना चाहती है।
ये भी नहीं जानती कि कब से ज़हर पी रहा हूँ मैं।-
17 MAY 2020 AT 6:57
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ-
25 AUG 2018 AT 11:53
मैं जुदा ही कब था
तू चाय, मैं कप था
भाप ही जोडे हमे
याद कर करीब था..
...ब्रजेश
-