गणित का एक छोटा सा सवाल..
80+72+09-92-60=?
दादाजी ने झट अपनी अंगुलियां चलानी शुरू की
चिंटू ने अपनी कॉपी और कलम लाने में जरा भी देर ना की
सोनू के हाथ में मोबाइल था,उसने दिमाग पर जोर डालने की जरूरत ही ना समझी
और इन सब के बीच, कंप्यूटर से जवाब निकाल गोलू अव्वल आ चुका था!
नीता खड़ी-खड़ी यह सब देख रही थी !
कोई दिमाग का इस्तेमाल करना चाहता है
तो कोई अव्वल आना !!
सभी की दुनिया अलग है,क्या यही विकास है?
-
# काव्य कुसुम # किताबें # 17-04-2020 #
********************************
सीने से लगा कर रखते थे कभी जिसको ,
कभी होती थी उसकी ओट में ताका - झाँकी ।
अब सब कुछ थम सा गया है कंप्यूटर युग में ,
वो किताबें बन कर रह गई आज महज् झाँकी ।
*** प्रमोद के प्रभाकर भारतीयत - नागौर ( राज )***
-
इतिहास में नाम हमारा भी दर्ज होना चाहिए
.
.
.
क्योंकि
हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिसने बचपन में
कंप्यूटर नहीं चलाया था।
😜😜😝😝😝😝😝😝😝-
आँखें स्क्रीन 💻पर और हाथ मुए चूहे🖲 पर...
अब तो बचपन भी खिलौने का मज़ा भूल गया।-
कंप्यूटर का कितना सही है ना की डाटा मिटाने पर मिट जाता है।
काश ऐसा असल जिंदगी में भी होता😔।-
"फाईलों का मुरब्बा"
ये तो बस मेरे लिए एक खिलखिलाती धूप
में अचानक से हुई बारिश की तरह है,
वास्तविकता यह है मुझे मुड़ना होगा क्योंकि
मेरा उन कब्रो पर बेसब्री से इंतेज़ार हो रहा,
जहां पर होती है एक कुर्सी ओर एक डब्बा
जहां होता है कंप्यूटर ओर फाईलों का मुरबा
कुछ पन्नो पर मेरे हस्ताक्षरों से होते देश के
सपने साकार ओर कुछ से लग जाता है धब्बा।-
Bishakha ki kalam se...
जबसे हुआ तुमसे LOVE
दिल पर CONTROL नही रह गया
दिल से CPU चुराकर ले गये
बस CONSOLE रह गया ।
मुझे तुम्हारे LOVE ❤️ का लगा ऐसा VIRUS
जो कभी SCAN नहीं हो सकता
कितना चलाया मैंने ANTIVIRUS
DISK DRIVE कभी VIRUS FREE नही हो सकता।-
हम नब्बे के दशक के बच्चे.......
ऐतिहासिक पीढ़ी के बच्चे है।
क्युंकि हम ही वो आखरी पीढ़ी है जिन्होंने.......
अपने बचपन में कंप्यूटर नही चलाया था।-
आज कंप्यूटर इंजीनियर ने पूछा प्रज्ञा बताओ
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अन्तर है
मैने बोला
जनवरी फरवरी में पतंग उड़ाना हार्डवेयर है और प्रेम करना सॉफ्टवेयर
मार्च अप्रैल में एग्जाम देना हार्डवेयर है और नई कक्षा में जाना सॉफ्टवेयर
मई जून में गर्मी होती तो भारी कपड़ा पहनना हार्डवेयर है और आराम वाला कपड़ा पहनना सॉफ्टवेयर
जुलाई अगस्त में बारिश बहुत होती तो बादल गर्जना हार्डवेयर है और भीगना सॉफ्टवेयर
सितंबर अक्टूबर क्योंकि नवम और दशम है ये तो
इंतेज़ार करना हार्डवेयर है और मोबाइल चलाना सॉफ्टवेयर
नवंबर दिसंबर क्योंकि ठंडी और विवाह का दिन होता तो विवाह करना हार्डवेयर है और स्वेटर पहनना सॉफ्टवेयर-