Anu Pragya   (Anu Pragya)
264 Followers · 254 Following

Love is eternal and bonding must not sexual
Joined 1 January 2021


Love is eternal and bonding must not sexual
Joined 1 January 2021
24 MINUTES AGO

यहां सभी लोग अपनी अर्थी अपने कंधे पर लिए ही घूम रहे होते हैं
लोग तो बस सहारा दे देते हैं
मेरे परिवार को बुरी नज़र पहले से ही लगी हुई थी
हम भी कवच को गहरा कर रहे हैं
लोगों को बोल देना अपनी नज़रे अपने पास रखे
जितना इंस्टा व्हाट्सएप पर किया अब सम्भल कर रहे
वरना जिस दिन हम
विज्ञान की छात्रा एक आंख बंद करना शुरू किए
तो ऐसा न हो कि लोग छुप कर घर में बैठ जाए

-


10 HOURS AGO

माना कि तुम्हारा कदम उतना रोशन नहीं है
हमारा भी तो नहीं है कि तुम मेरे पीछे चलो
हम जानते हैं तुम जब भी सामने आओगे
मुझे समझाने के लिए ही आओगे
मेरा धन जिधर जिधर गया
वहां से एक लड़का पकड़ कर लाओगे
मुझे अब सपने नहीं देखना
मुझे नेचर के बीच रहना

-


10 HOURS AGO

वह कहां और किसके साथ चली ये तुम कभी तय नहीं कर पाओगे
तुम बस दुआ करो कि वह अकेले जी कर दिखा दे दुनिया को

-


14 HOURS AGO

उसके लिए बहुत आसान है वो किसी को भी प्रज्ञा मान लेगा
हमारे लिए मुश्किल है हम हर कोई को उनको नहीं मान सकते

-


14 HOURS AGO

स्वप्न में जो तुमसे मेरा हाथ छुरा देता है
कौन है वो साया जो हमें मिलने नहीं देता है
तुम तारों के टूटने का इंतेज़ार करो
की मुझे मांग सको
हम यहां बेचैन रहे की मंजिल तुम ही हो
तुम मेरे हो ये जानते हुए भी तुमपर हक नहीं जाता रही
क्योंकि तुम बदला गए हो फिर बदला जाओगे

-


YESTERDAY AT 15:09

ले चलो कहीं दूर किसी जंगल में ही
जहां जानवर ही हों और वो भी अपने
स्टार को idea नहीं की वो कहां जाए
तुम्हारा जहां रास्ता निकले ले चल वहां

-


YESTERDAY AT 14:54

खुद के भीतर खुद ही मरे हो अच्छा लगा जो ये कह दिए
पर तुम जो अब हो बहुत लाज़वाब हो
तुम अपना सब कुछ बर्बाद कर के भी जो मुस्कुरा ले रहे
ये तुम्हारी परीक्षा का अंत नहीं केवल एक शुरुआत है
जो तुम खुद ही दिए जा रहे हो सकता अपने दोस्तों के कहने पर ही
मुझसे नफ़रत कर लो यार किसी के सिखाने पर मुझपर भरोसा मत करो

-


YESTERDAY AT 14:14

अपना ध्यान रखिए महान जी
आपके चेहरे से खूबसूरत आपका पैर है

-


YESTERDAY AT 14:10

जब तक रहती है मां धरा पर इस जीवन में तुम्हारे
तभी तक जन्नत है प्यारे
उसके बाद मां स्वर्गवासी नहीं ही होती
तुम्हारी जिंदगी में नरक जरूर आ जाता है

-


10 MAY AT 17:31

कभी मत झुकिएगा
अपना कदम पर भरोसा रखिए
आप ठीक हैं और ठीक रहिएगा

-


Fetching Anu Pragya Quotes