Anu Pragya   (बसंत)
282 Followers · 274 Following

Love is eternal and bonding must not sexual
Joined 1 January 2021


Love is eternal and bonding must not sexual
Joined 1 January 2021
12 JUL AT 14:12

Why is बादाम is so much powerful that it gives twins🤣

-


12 JUL AT 12:59

लोगों को पैसा कमाना है
टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा है
बस एक फोन से यहां वहां करना है
खाता पूरा खाली है लोगों को दिखाना है
और एक जगह पूरा भर के भी रखना है

-


12 JUL AT 12:50

एक इंसान को इसलिए धोखा देना दिल निकालकर
की वो राम का नाम ले रहा था और उसका समय अब बचा नहीं उसकी सारी ऊर्जा चलो उपयोग कर लेते हैं
अपनी बचा के रखते हैं कंप्यूटर से पैसा ट्रांजैक्शन कर के इतना सा ही है आज का युवा वर्ग बस इतना सा ।
दिल भी उसका वहीं है धड़कन भी वहीं पर दुनिया को दिखाने के लिए सब खत्म हो चुका है।

-


12 JUL AT 12:34

कभी कभी कुछ नंबर को डायल नहीं करना चाहिए
जैसे नंबर में पैसा रहते हैं वैसे ही ग्रह नक्षत्र भी रहने लगे हैं
सितारे तो आसमान में तब भी चमकते थे और अब भी चमकते हैं
पैसा पैसा एक नंबर पर होता है बिजनेस चारों तरफ़
ग्रह नक्षत्र अब भी बहुत दूर हैं पर व्यापार के लिए बाबा बन ना होता है

-


12 JUL AT 11:43

जो लोग भी मुझपर जादू टोना कर रहे
वो खुद एक दिन उस चीज का शिकार होंगे
हम तो हम ही रहेंगे
वो ऐश मौज में भरपूर बर्बाद होंगे

-


12 JUL AT 11:01

वो लड़कियों के साथ जश्न मना कर फूल बांटता गया
ख़्याल भी मेरा रखा उसने कुछ इस कदर
ये कहते हुए कि तेरा नहीं हूं मैं तेरा नहीं हूं
सिर्फ उन्हीं का हूं जो वैल्यू एड करते हैं।

-


12 JUL AT 10:54

जिंदगी इतनी छोटी थी तो नहीं
पर हां आज हो गई है
क्योंकि पैसा कमाना और स्टेटस लगाना
बस इतना ही काम रह गया है जीवन में

-


12 JUL AT 10:12

कुछ लोगों को भूल जाना चाहिए
वो कभी नहीं आते
पीछे सिर्फ इसलिए होते क्योंकि
पासवर्ड बैंक सब एक का रहता

-


6 JUL AT 14:05

🍦 खरीद खरीद कर खाते रहती

-


6 JUL AT 11:23

सबको लगता हम बाहों में लेटे हैं
आज का स्वप्न हास्यप्रद रहा
भगवान ने मेरा लिंग ही बदल दिया
बोला तुम स्त्रीलिंग अच्छे से नहीं समझी
तुम्हें पसंद भी नहीं आओ तुम्हारा परिवर्तन करता हूं
फिर मेरा लिंग बदल गया और भगवान मुझे सिखा रहे थे इसको ऐसे रखते
ये स्वप्न बेहद हास्यप्रद रहा मेरे लिए।

-


Fetching Anu Pragya Quotes