यहां सभी लोग अपनी अर्थी अपने कंधे पर लिए ही घूम रहे होते हैं
लोग तो बस सहारा दे देते हैं
मेरे परिवार को बुरी नज़र पहले से ही लगी हुई थी
हम भी कवच को गहरा कर रहे हैं
लोगों को बोल देना अपनी नज़रे अपने पास रखे
जितना इंस्टा व्हाट्सएप पर किया अब सम्भल कर रहे
वरना जिस दिन हम
विज्ञान की छात्रा एक आंख बंद करना शुरू किए
तो ऐसा न हो कि लोग छुप कर घर में बैठ जाए
-
माना कि तुम्हारा कदम उतना रोशन नहीं है
हमारा भी तो नहीं है कि तुम मेरे पीछे चलो
हम जानते हैं तुम जब भी सामने आओगे
मुझे समझाने के लिए ही आओगे
मेरा धन जिधर जिधर गया
वहां से एक लड़का पकड़ कर लाओगे
मुझे अब सपने नहीं देखना
मुझे नेचर के बीच रहना-
वह कहां और किसके साथ चली ये तुम कभी तय नहीं कर पाओगे
तुम बस दुआ करो कि वह अकेले जी कर दिखा दे दुनिया को
-
उसके लिए बहुत आसान है वो किसी को भी प्रज्ञा मान लेगा
हमारे लिए मुश्किल है हम हर कोई को उनको नहीं मान सकते-
स्वप्न में जो तुमसे मेरा हाथ छुरा देता है
कौन है वो साया जो हमें मिलने नहीं देता है
तुम तारों के टूटने का इंतेज़ार करो
की मुझे मांग सको
हम यहां बेचैन रहे की मंजिल तुम ही हो
तुम मेरे हो ये जानते हुए भी तुमपर हक नहीं जाता रही
क्योंकि तुम बदला गए हो फिर बदला जाओगे-
ले चलो कहीं दूर किसी जंगल में ही
जहां जानवर ही हों और वो भी अपने
स्टार को idea नहीं की वो कहां जाए
तुम्हारा जहां रास्ता निकले ले चल वहां-
खुद के भीतर खुद ही मरे हो अच्छा लगा जो ये कह दिए
पर तुम जो अब हो बहुत लाज़वाब हो
तुम अपना सब कुछ बर्बाद कर के भी जो मुस्कुरा ले रहे
ये तुम्हारी परीक्षा का अंत नहीं केवल एक शुरुआत है
जो तुम खुद ही दिए जा रहे हो सकता अपने दोस्तों के कहने पर ही
मुझसे नफ़रत कर लो यार किसी के सिखाने पर मुझपर भरोसा मत करो-
जब तक रहती है मां धरा पर इस जीवन में तुम्हारे
तभी तक जन्नत है प्यारे
उसके बाद मां स्वर्गवासी नहीं ही होती
तुम्हारी जिंदगी में नरक जरूर आ जाता है-