हिंदी साडी दादी है ते डोगरी है माँ
दादी थार दादी है ते माँ थार माँ-
"मैंने अपनी पीड़ा
किसी को नहीं बताई
क्योंकि मेरा मानना है कि
व्यक्ति में इतनी ताकत
हमेशा होनी चाहिए कि
अपने
दुख, अपने संघर्षों से
अकेले जूझ सकें।"-
ज़िन्दगी में जो कुछ भी हैं
सहर्ष स्वीकारा है
क्योंकि जो कुछ भी मेरा है
वह तुम्हें प्यारा है-
तुम
जो
पत्नियों को अलग रखते हो
वेश्याओं से
और प्रेमिकाओं को अलग रखते हो
पत्नियों से
कितना आतंकित होते हो
जब स्त्री बेखौफ भटकती है
ढूंढती हुई अपना व्यक्तित्व
एक ही साथ वेश्याओं और पत्नियों
और प्रमिकाओं में !-
संदेशवा पिया से मोरा कहियो जाय
भँवरा गाऊँगी गुन तोरा
जब से गए पिया देश विदेशवा
कटत नाहीं दिन रैन
जड़त जल नैन-
गोकुल की गैल, गैल गैल ग्वालिन की,
गोरस कैं काज लाज-बस कै बहाइबो।
कहै 'रतनाकर' रिझाइबो नवेलिनि को,
गाइबो गवाइबो और नाचिबो नचाइबो॥-
हम कौन थे, क्या हो गए हैं और क्या होंगे अभी,
आओ विचारें आज मिलकर ये समस्याएँ सभी ।
यद्यपि हमें इतिहास अपना प्राप्त पूरा है नहीं,
हम कौन थे, इस ज्ञान का, फिर भी अधूरा है नहीं
-
कोई एक शख्श... क्यूँ इतना प्रिय है
कोई... इतना प्यारा कैसे हो सकता है,
के जीवन-मृत्यु में भेद ना कर पाऊँ
कोई इतना... बेसहारा कैसे हो सकता है,
...नयन जो लाखों... स्वप्न दिखाएं
उनमें सिर्फ़ एक नजारा कैसे हो सकता है
कोई... एक क्यूँ इतना मुझपे हावी है
अपर्याप्त सा... जग यह सारा कैसे हो सकता है,
...कैसे हो सकता है... जो है ग़ैर का
वो फ़िर तुम्हारा... अब कैसे हो सकता है
पऱ हैरान हूँ देख रोज़ छत पे चाँद को
यह दिल... उसकी ज़द में हमारा कैसे हो सकता है,
यूँ तो हार बैठा हूँ... रण में
पऱ सोचूँ... यह प्रेम युद्ध दोबारा कैसे हो सकता है
क्या करूँ... मुसलसल सी इन मेरी चलती साँसों का
बिन सवा... गुजारा कैसे हो सकता हैं!!-
एक फूल, दो माली,
फिरते थें गली गली।
फूल बिल्कुल अंजान थी,
चेहरे पे उसके मुस्कान थी।
माली बड़े परेशान थें,
दोनो नौजवान थें।
कैसे कहें जो कहना था।
देख उसे हैरान थें।।
एक दिन मौका मिल ही गया,
जमीं और आसमां हिल ही गया।
डरते-डरते माली ने पूछा,
तेरी खुशबू किसके लिए?
मेरे लिए या इसके लिए ।
फूल मन ही मन मुस्काई,
दे गई उन्हे रुसवाई ।।
उत्तर दिशा में किया इशारा,
वो है होने वाला पति हमारा।
माली बोलें बहन जी नमस्ते,
लौट गये हँसते हँसते।-
शादी किस शख्स से करनी चाहिए?
जिसे आप पसन्द करते हो या
आपकी फैमिली बाले
कृपया सभी लोग इसका उत्तर दे🙏🙏-