क्या बताए जिंदगी के बारे में,
बो लोग ही बिछड़ गए ,
जो कभी ज़िन्दगी हुआ करते थे।-
प्यार
ये प्यार ना होता तो ये तकरार न होती,
नज़रो से नज़रे मिलने को बेक़रार न होती।
जब भी दिल ये धड़के तो तेरी याद आती है।
अगर तुमसे प्यार ना होता ,तो ये दिल की तड़प
आज भी बरकार ना होती।-
बहुत दिन हो गए हैं तुमको देखे ,
अब तुम्हें देखने का मन करता है ।-
तुम्हें ढूंढने की जरूरत ना होती ।
अगर तुम दिल के करीब होती ।।
ना गर्दिश में होते हैं सितारे हमारे,
अगर तुम हमारे नसीब में होती।।-
चाहत
कोई चाहत,कोई शौहरत
कोई मोहब्बत पर मरता है।
यह देश है वीर जवानों का ,
यहाँ हर दिल हिंदुस्तान पे मरता है।-
इंतज़ार
जिंदगी जीने का सलीका भी आ जाएगा।
दिल ए इजहार करने का मौका भी आ जाएगा।।
इसी भ्रम में बैठे थे सालों से हम,
थोड़े दिन और रुक जाओ "रस"
उसके घर पे निकाह का पैगाम भी आ जायेगा।।-
ग़म
दोस्तों मेरी जिंदगी में एक और ग़म आने वाला है। खुशियां मनाओ मेरी जिन्दंगी से जलने वालों ,
कुछ दिनों के बाद उसका भी निकाह होने वाला है।।-
दूर ये भ्रम भी होगा।
दुआओं में दम भी होगा।।
सब्र रख मेरे दोस्त,
एक ना एक दिन मालिक का करम भी होगा।-
गुमराह हो गया हूं अपनी ही मोहब्बत में,
जब से अपने चाहने वालों ने नजरअंदाज कर दिया।-
❤️❤️❤️❤️❤️❤️
मोहब्बत बो जिसके साथ आप बैठे है और कोई गुफ़्तगू नही हो रही ।
लेकिन लेकिन आप खुश है कि बो आपके पास बैठा है।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-