तुम्हें आमंत्रित करता हूँ अपने दिल से
सदा संग उम्र भर रहने के लिए ।
तुम्हारी हर चाहत को पूरा करने के लिए
तेरे हर दुःख को सदा कम करने के लिए ।-
ये जो हवाओं में फैला जहर है
दहशत में हर गाँव हर शहर है
धरा से लेकर अंबर तक
हिमालय से समंदर तक को
परेशां करने वाले इंसान
तेरे ही आमंत्रित वक्त का कहर है
-
सद्गुण
हमारा मित्र है और
दुर्गुण हमारा शत्रु है।
मित्रता
सद्गुण को
आमंत्रित करती है।
-
संघर्ष प्रकृति का “आमंत्रण” है हममे से वो जो इसे अपने जीवन में स्वीकार करता है...
वही आगे बढ़ता है और सफलता प्राप्त करता है...
जीवन में चुनौतियां लेने की ताकत ही हमारी क्षमताओं को तय करती है...
वरना वैसे तो किनारे पर खड़ा जहाज सबसे सुरक्षित होता है...
लेकिन क्या जहाज इसलिए बनाए जाते हैं...
🙏🌹✍️-
मुस्कुराहट
हमारे जीवन में
तनाव कम करने में
मदद करता है और ढेर सारी
खुशियों को
आमंत्रित करता है।-
मास्क ना पहन कर आप
कोरोना सहित अनेक बीमारियों
को आमंत्रित करते हैं।
लोगों से मिलते समय मास्क
पहने रखिये, यह आपको बात
करने से नही, बल्कि इन्फेक्शन
को आप तक पहुंचने
में रुकावट डालता है।-
संघर्ष के समय,
कोई नजदीक नहीं आता..!
और..
सफलता के बाद,
किसी को आमंत्रित नहीं करना पड़ता..!!-