Girish Chandra Dobhal   (Dobhal Girish)
1.7k Followers · 188 Following

Love, Life, Nature, Spirituality, Philosophy, Social Issues, and
Personal Experiences.
Joined 11 November 2019


Love, Life, Nature, Spirituality, Philosophy, Social Issues, and
Personal Experiences.
Joined 11 November 2019

ईश्वर में एकाकार......

-


17 SEP AT 9:57

मेरे सफ़र में अक्सर मैं ही हमसफ़र होता हूँ
परिंदा हूँ परिंदों के घर में होता हूँ
तुम जागते हो महलों में रह कर भी
मैं आसमानों के तले चैन से सोता हूँ‌

-


16 SEP AT 16:04

The greater the progress of modern humanity, the deeper it will weave the tales of its own destruction, for its growth stems from mere education, not true wisdom.

-


15 SEP AT 10:41

कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें 🙏

-


8 SEP AT 3:22

In the hues of twilight,
the lily smiles,
Whispering its tale with tranquil skies.
Pink-white petals weave a wondrous dance,
Lighting beauty's glow with every glance.

Its stem upholds tender dreams so pure,
Earth's canvas reflects a charm so sure.
Soft petals, fragrance sweet, hearts they sway,
A fleeting joy, yet an eternal stay.

The lily speaks of life's true art,
Ephemeral moments, treasures of the heart.
A beacon of hope, it softly ignites,
Teaching life's hues with nature's light.

-


5 SEP AT 12:27

"कुमुदिनी"

-


28 AUG AT 16:29

रात कटती नहीं, दिन निकलता नहीं,
मेरे मन का सूरज कभी ढलता नहीं।
सुलगती रहती हैं सारे जहान की चिताएँ सीने में,
दिल है! कोई पत्थर हो जो जलता नहीं।


-


21 AUG AT 15:42

जनाजे में साथ चलने का रिवाज है
यहाँ मौत पर मजमा बड़ा है
अर्थी को कंधा देने की होड़ है
और जिंदगी में हर शख्स अकेला खड़ा है

-


19 AUG AT 14:21

काँटों से पार पाना होता है,
ज़िंदगी में हर रोज़ कुछ न कुछ
हार जाना होता है।
कहाँ हो? कैसे हो? ये तो लोग पूछ लेते हैं,
तुम हो क्या? ये ज़माने को
खुद बताना होता है।



-


19 AUG AT 13:27

आपस में लड़ते झगड़ते
मैं सही तू गलत,
मैं मेरा! करते लोगों
कब समझ आएगा?
कि एक क्षण भी नहीं लगता है
और सब कुछ छूट जाता है,
हर पल में कोई न कोई
इस संसार से रूठ जाता है।

-


Fetching Girish Chandra Dobhal Quotes