#अगर ☝ आप उस इंसान 👤 की तलाश 🔎 कर #रहे_हैं, 😌
जो #आपकी_ज़िन्दगी 🌍 बदल देगा तो अभी 👫 आप आईने 🖼 में #देख लें ।। 😎😎
-
परिक्षम करना ही है
तो पेड़ की
जड़े जैसे करो , न
की पेड़ की
" टेहनीयों "
के पत्तों की तरह
जो रोज़ टूट कर
गिर जाते हैं
और उस नये
पत्ते की तरह़
रोज़ नया
सपना देखना-
"सर्वस्व"🧿
कभी आपसे नाराज होके सो जाऊं,
और सुबह उठके आपका माथा चूम लूं
तो इसे आप मेरा प्यार समझ लेना!♥️
Continue in caption 🌼
-
" माँ तुमसे मैं हूँ"
कभी डाँटा है, कभी दुलारा है ,
माँ तुमने मुझे निखारा है ...
मुश्किलों में मेरी दोस्त बनकर ,
माँ तुमने मुझे सम्हाला है ...
कर्ज़ है उस रब का मुझपर जो तुम्हें मेरे लिये ,
इस धरा पर उतारा है ...
घायल जब भी किया ज़िन्दगी ने ,
माँ मैंने तुन्हें पुकारा है...
हर मोड़ पर साथ रहे ,
माँ तुमसा कौन इतना प्यारा है ...
फ़क्र तुम्हारा बन सकूँ ,
अब तो बस इतना सा इरादा है...😊💐
-
#अगर ☝ आप उस इंसान 👤 की तलाश 🔎 कर #रहे_हैं, 😌
जो #आपकी_ज़िन्दगी 🌍 बदल देगा तो अभी 👫 आप आईने 🖼 में #देख लें ।। 😎😎
Good Evening-
अच्छा होता
अगर समय मेरी मुठ्ठी में होता तो में पहले वो हसीन पल वापिस लाता जब हम तुमसे पहली बार मीले थे
किरण k पुरोहित-
क्यों हम खुद को किसी और से कम समझे
समझना है तो खुद को समझें
क्या पता किसी और से बढ़कर आप कुछ कर दे।-
आपकी जिन्दगी में कुछ नहीं बदलेगा..
जब तक आप खुद नहीं बदलेंगे...
काबू में रखें...
प्रार्थना के वक्त अपने दिल को..
खाना खाते वक्त पेट को..
किसी के घर जाएं तो अपनी आँखों को..
महफिल में जाएं तो ज़ुबान को..
पराया धन देखें तो लालच को..
भूल जाएं...
अपनी नेकियों को..
दुसरों की गलतियों को..
अतीत के कड़वे बातों को..
छोड़ दे...
दुसरों को नीचा दिखाना..
दुसरों की चुगली करना..
दुसरों के धन की चाह रखना..
दूसरों की सफलता पर दुःखी होना..-