गुलशन सिंह तोमर  
238 Followers · 101 Following

अपने आप से बेहद खुश
Joined 1 March 2019


अपने आप से बेहद खुश
Joined 1 March 2019

नादान तो दोनो ही निकले...
ना हम कह पाए..
ना ही वो समझ पाई..!!— % &

-



अपनी कहानी का किरदार बना लूँ तुझे..
तुम कहो तो रुद्राक्ष ही बना लूँ तुम्हे..!!

-



खूबसूरत वो पल था...
पर क्या करे,वो कल था...

-



फर्क तो हैं अपनी मोहब्बत में...
मुझे आपसे से ही हैं... और..
आपको मुझसे भी हैं..!!!!!

-



चाहना तो आसान होता हैं...
कठिन तो चाहते रहना हैं..!!

-



उनकी अहमियत अपनी जिंदगी में...
जब उन्हीं को बताना पर जाए...
तब सवाल उन पर नहीं..
अपनी प्यार की कमी पर उठता हैं..!!

-



तब तक ही खुद को पाया..
जब तक उसकी जिंदगी में..
वो नहीं आया..!!!!!

-



अब वो बोलने से भी ना समझती हैं...
जो बिन कहे सब कुछ समझ जाती थी..!!

-



बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं ..
हजारों सवालों की गुत्थियाँ,..
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं !!!!

-



किसी और से दिल लगाने की सोच पर..!!

-


Fetching गुलशन सिंह तोमर Quotes