बर्फीली घाटी में अब
बन्दूकों की गर्मी है,
सिर्फ आज-कल की घटना नहीं,
ये वर्षौं की बेशर्मी है,
पहलगाम के इस हमले का
अब प्रतिशोध जरूरी है,
सनातन पर वार हुआ है,
इसका विरोध जरुरी है,
लाचार समझते हैं जो
उनका भूत उतारो घाटी में,
सेना को अब खुल्ला छोड़ो
केसर की परिपाटी पे,
धर्म पूछ के मारा है,
धर्म बता कर मारो तुम,
हर हर महादेव के नारों से
शत्रु को ललकारो तुम,
रूह कांप जाये दुश्मन की
उनको ऐसा झटका दो,
गद्दारों के शीश काट कर
लाल चौक पर लटका दो!
⚔️🇮🇳-
Swati Raghuwanshi
(स्वाति 🌷)
273 Followers · 60 Following
मैं रहूं या न रहूं,
भारत ये रहना चाहिए 🇮🇳
A fearless soul❤️🔥
I don't chase,I attract✨
What... read more
भारत ये रहना चाहिए 🇮🇳
A fearless soul❤️🔥
I don't chase,I attract✨
What... read more
Joined 24 October 2020
28 APR AT 8:56
31 MAR AT 12:30
आँधियाँ माफ़ी माँग भी ले तो क्या?
टूटी हुई टहनियां तो टूटी ही रहती है!-
24 MAR AT 22:45
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए!🛐-
9 MAR AT 16:29
The intimacy of...
"You can tell me everything,
I'll never use it against you"❤️-
26 FEB AT 21:45
उनके प्रेम में अस्सी से मणिकर्णिका हो जाना,
उनसे मिलना,उनसे जुड़ना और अन्ततः उनमें खो जाना!❤️🧿-
14 FEB AT 22:07
दास्तां-ए-वफ़ा बस इतनी सी है,
कि उसी के खातिर उसी को छोड़ दिया!❤️🩹-