एक वक़्त था ..
जब बेशक़ीमती थे ..
तुम..
अब ..
ख़ैरात में भी मिलों तो सौदा महँगा है..
/////-
बस वही मेरी असली ख़ुशी है,
कि वो सिर्फ मेरा है ।
उसका कोई गम नहीं,
क्यूँकी वो मेरा था ही नहीं ।
©️ ABHINAV CHAUDHARY ©️-
पीछे मत हटो दोस्त,
अगर असल पहचान चाहते हो
तो वक़्त को थोड़ा और वक़्त दो।-
जिन्दगी में पैसा ही सबकुछ नहीं होता,
कुछ अनजान-से अपनों के मदद से मिले प्यार और आशीर्वाद भी दिल को सुकून दे जाती है, जो अमूल्य होता है।🥰-
बंद करो ये सब दुनियाँ की बातें..
और बस कह दो की, हाँ..
तुम सिर्फ मेरे हो.. सिर्फ मेरा हक़ है तुम पर..
शायद इससे मेरी असली हँसी वापिस लौट आये.
-
हथियार उठाए बिना वार ,
और जताए बिना जीत की खुशी ,
दुख के बिना हार और गले लगाए बिना सहायता,
जीवन की सही कल्पना है ।।
-
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है ,
पर अपनो से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है ।
-
"जिस कार्य को स्वयं करके प्रसन्नता मिलती है,
वही आपकी असली खुशी है।"-
"घर की बेहतरीन दीवारें, उम्दा फर्नीचर किसी इंसान के भीतर के दिल को खुशी नही देते।
उस व्यक्ति को समझने वालों की जरूरत है।"-