एक वक़्त था ..
जब बेशक़ीमती थे ..
तुम..
अब ..
ख़ैरात में भी मिलों तो सौदा महँगा है..
/////-
28 OCT 2019 AT 20:08
14 AUG 2020 AT 18:41
बस वही मेरी असली ख़ुशी है,
कि वो सिर्फ मेरा है ।
उसका कोई गम नहीं,
क्यूँकी वो मेरा था ही नहीं ।
©️ ABHINAV CHAUDHARY ©️-
2 AUG 2019 AT 8:31
पीछे मत हटो दोस्त,
अगर असल पहचान चाहते हो
तो वक़्त को थोड़ा और वक़्त दो।-
10 NOV 2021 AT 23:13
जिन्दगी में पैसा ही सबकुछ नहीं होता,
कुछ अनजान-से अपनों के मदद से मिले प्यार और आशीर्वाद भी दिल को सुकून दे जाती है, जो अमूल्य होता है।🥰-
29 DEC 2020 AT 23:04
बंद करो ये सब दुनियाँ की बातें..
और बस कह दो की, हाँ..
तुम सिर्फ मेरे हो.. सिर्फ मेरा हक़ है तुम पर..
शायद इससे मेरी असली हँसी वापिस लौट आये.
-
4 OCT 2020 AT 20:35
हथियार उठाए बिना वार ,
और जताए बिना जीत की खुशी ,
दुख के बिना हार और गले लगाए बिना सहायता,
जीवन की सही कल्पना है ।।
-
25 SEP 2020 AT 23:12
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है ,
पर अपनो से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है ।
-
5 OCT 2021 AT 8:14
"जिस कार्य को स्वयं करके प्रसन्नता मिलती है,
वही आपकी असली खुशी है।"-