....
-
बेहतर है, मुस्कुराऊँ और खामोश रह जाऊँ । 🙂
"The only way to impress me is by being a good person.
I don't care what you have, what you wear, where you live, or what you drive.
I just have deep respect for people with pure hearts and good intentions."
©️𝕋𝕙𝕖 𝕊𝕥𝕠𝕣𝕪𝕥𝕖𝕝𝕝𝕖𝕣©️-
तुम्हारी प्रतिमा मेरे हृदय में ऐसे बसी है।
जैसे कृष्ण के दिल में राधा बसी है। ❤️
— % &-
तुम मेरे लिए,
प्यार की परिभाषा हो।
क्या कहूं तुम्हें, तुम तो,
खुशी की अभिलाषा हो।
-
ख़ामोशी से जब भर जाओगे,
थोड़ा चीख़ लेना वरना मर जाओगे।
_____________________________
When you are filled with silence,
scream a little or else you will die.
-
छोड़कर एसी और कूलर, पीपल की छांव में चलते हैं
शहर से जी भर गया यारों, चलो अब तो गाँव चलते हैं।
-
दिल उदास है,
हर चेहरा सहमा सहमा सा लगता है,
मायूसी सी छायी है, क्या होगा पता नही,
किस तरह गुजरेगी खबर नही,
क्या यही जीवन है।
विकास बहुत हुए, उपलब्धियां बहुत पायी,
किस लिये, क्या इसी जीवन के लिये,
डर डर के सांसे लेते हैं, अपनो से मिलने से कतराते हैं,
क्या यही जीवन है।
खुल के हंसने की वजह नही,
खुली हवा मे टहलने की इजाजत नही,
खामोशीयों से घिरा जीवन, पल पल गुजरता वक़्त,
कैलेण्डर के पलटते पन्ने और टिक टिक चलती घड़ियाँ,
क्या यही जीवन है।
-
सब कुछ तुम्हारे लिए माँग कर,
तुम्हे अपने लिए माँग लिया...!!
❤️-