जिनको चाह है धन की हे खुदा, उनकों धन दे दो
मुझे चाह है संतोष की बस सच्चा मुझको मन दे दो
नहीं चाहिए ऐसा धन जो लालच और बढाता है
सपनों में भी सोचा ना हो ऐसे काम कराता है
दिल के हर कोने को ये ऐसा कठोर बनाता है
भर सके न जो जीवन भर ऐसी खाई बनाता है
रहते थे न इकपल जुदा वो फूटी आंख न भाता है
ये धन है जो लालच को इस हद तक ले जाता है
मुझे चाहिए ऐसा धन हर रिश्ता जिसमें ख़ुश लगे
अपनों की बात छोड़ दो पराया भी अपना सा लगे
हे खुदा, कुछ ऐसा करदें ख़ुशियों से दामन तू भर दे
जिनको चाह है धन की उनको धन से धन्य कर दे.....-
यूँ ही उसे हंसने का बहाना ना आये
वो तेरे चेहरे पर बचपन का तराना ना आये
दुख का बंजर तुम्हें यूँ छंटता नजर ना आये
सुनो.....तुम फोन कर लेना उस दिन मुझे!!
माना जिंदगी गुलशन से भरी है तुम सबकी
पर रेगिस्तान सी जब कभी तपती नजर आए
जब कोई बीता हुआ लम्हा तुम्हें खूब रुलाये
सुनो.......तुम फ़ोन कर लेना उस दिन मुझे!!
जिंदगी में आएंगी परेशानियां बहुत तुम्हारे भी
यूँ बिन्ध सी जाए अंजान सी गर डगर कोई
मैं अल्फ़ाज़ों के फाहों से ऑंसू पोंछ दूँगी तब
सुनो........तुम फोन कर लेना उस दिन मुझे!!
रोने की तृप्तता से जब मन भर जाए तुम्हारा
यूं ही हर बात पर हंसने का बहाना दे जाऊंगी
कोशिश करना मैं मुस्कान का आशियाना दे जाउंगी
सुनो........तुम फ़ोन कर लेना उस दिन मुझे!!
-
नाराज़ ना भी हूं फिर भी जान लुटाती है
मैं जब भी रूठता हूं कोई आए ना आए
“मेरी मां" ज़रूर आती...!-
खड़ी थी सामने , सजी हुई लाल जोड़े मे!
दिल में दी थी दस्तक , उसी हसीन लम्हे में!
थाम कर "दिलीप" का हाथ , वो ज़िन्दगी में मेरे अाई थी!
आंसू देकर खुदके घर आंगना , वो मेरे घर में खुशियां लाई थी!
कुछ साल गुज़र गाएं , इस पुरानी बात को!
आज फिर याद आई , इस "करवाचौथ" की रात को!-
हमने खुदको अपनो के लिए कितना गिरा दिया..!
बड़े अनमोल थे वो रिश्ते जिन्हें पराया बना दिया..!!
कैसी है ये रिश्तों की खालिश उनके दिलों में..!
जिनके खातिर हमने अपना सब कुछ लुटा दिया..!!
मशक्कत से गुजरती है रातें इस आइशियाने में..!
अपने आइने को भी खरौंदा जैसा बना दिया..!!
-
जिंदगी में अच्छे लोग सभी को मिलते हैं
हर किसी के दिल में कोई शख्स बैठा होता हैं
कुछ लोग अमिट छाप छोड़ जाते है
नसीब वाले होते हैं वो लोग
जिनके जीवन में आनंद जी जैसा मित्र होता हैं-
माला टूटी,बिखरे मन के मोती!
चुन चुन कर फिर से माला गूंथी,
ऐसे कैसे बिखर जाने देती,
रिश्तों के बहुमूल्य हार के,
"एक एक अनमोल मोती"-