विषखोपड़ा के खोपड़ी में ज़हर नहीं, ज़हर इंसान की खोपड़ी में ज़्यादा है
-
सदियों से जो चला आ रहा, पीढ़ी दर पीढ़ी के पार,
आँख मूँदकर हम चल देते, उस पथ पर बुद्धि को मार,
तर्क-वितर्क, शिक्षा-विवेक के दरवाज़े करके हम बंद,
पंडित, मौलवी और पादरी की सुनते रहते हम गूढ़ छंद
दान करो पंडित को वरना पाप के भागी बन जाओगे,
नर्क में जाकर इस ग़लती की सज़ा बड़ी तुम पाओगे,
सोना दे दो, चाँदी दे दो, कपड़े रेशम के कर दो वार,
अन्न, द्रव्य से झोली भर दो तब खुलेगा स्वर्ग का द्वार,
समय यही है परिवर्तन का, अंधविश्वास की जड़ खोलो,
पात्र को दो कुपात्र को छोड़ो, मानवता को सबसे ऊपर तोलो,
बूढ़े, अनाथ, गरीब अनेक है, जिनकी जीवन नैया है मज़धार,
बनकर नाविक उन्हें ही दे दो, जीवन जीने का अधिकार |
-
बाकी मुल्क सिर्फ़ CORONA नाम के VIRUS से लड़ रहे है,
लेकिन हमारा मुल्क VIRUS के अलावे,
अनगिनत लाइलाज बिमारी से लड़ रहा है,
उसमे से अफवाह और अंधविश्वास अभी शिर्ष पे हैं।।
-
मैं उस कवि पर मुग्ध हूँ जिसने यह कल्पना की होगी कि पृथ्वी शेषनाग के फन पर टिकी है। सैकड़ो साल पहले जब न पृथ्वी के घूमने का रहस्य पता था न ही उस रहस्यमयी जीव के बारे में कुछ ख़ास पता था तो यह कल्पना कवि के जिज्ञासु मन की ख़ूबसूरत उपज थी।
समस्या उन मूर्खों की है जिन्होंने रहस्यों का पता चलने के बाद भी इस कल्पना को वास्तविक माना।-
विश्वास और अंधविश्वास में क्या कोई फ़र्क़ होता है?
अगर होता है तो कृपया स्पष्ट करें। — % &-
'अंधविश्वास' ही तो है ये कि कुछ नहीं होगा जिससे हम सब 'अभि' आज के जमाने में जिंदा रह पाते हैं...
'भ्रम' ही तो है कि मैं भी एक दिन मर जाऊँगा जिस डर की वजह से हर बार हम बेमौत ही 'मर' जाते है...-
#लॉकडाउन_पुराण में कहानी सुनो #आस्था_की...✍
स्कूल में DNA, जींस, शुक्राणु आदि का ज्ञान हुआ तो एक बच्चे ने अपनी मम्मी से पूछा की
"........मेरी शक्ल #पड़ोस के #शर्मा_अंकल से #क्यों मिलती है....?"
महिला ने आव देखा न ताव और #कूट दिया उस होनहार बालक को। उसको समझाया की बेवकूफ, ये किताबी ज्ञान ,तर्क केवल परीक्षा के लिए ही सीख, इसको व्यवहारिक जीवन मे मत उतार, ये सब #आस्था_के_विषय हैं। तेरे पापा ही तेरे पापा है, क्योंकि ये मैं कह रही हूँ। और आज के बाद ऐसी फालतू की बकवास की न, तो बहुत मारूंगी।
उसी दिन शाम को महिला के पति काम से लौटे तो पत्नी ने बड़े प्यार से लज़ीज़ खाना बनाकर खिलाया और शाम को पति को अपनी बांहों में समेटते हुए बोली,
"जानू हम यहां से कहीं और शिफ्ट हो जाते हैं। यहां के लोग हमारे स्टैंडर्ड के नहीं है, मुन्ने के भी सही माहौल नहीं मिल रहा है।"
पति ने पत्नी की बात को मान लिया, और दूसरे शहर में ट्रांसफर ले लिया और वहां शिफ्ट हो गए।
इस कदर #आस्था_जीत गयी, और #विज्ञान_हार गया।
क्योंकि उस #महिला का नाम भी #आस्था ही था।
😷😷😁😁
Ashish Anan-
मैं अंधविश्वासी हूँ
बिल्ली रास्ता काटे तो, रुक जाता हूँ
दिखे कोई मंदिर अगर, झुक जाता हूँ
पेड़ो से धागे बाँध, मन्नत माँगता हूँ
नींबू मिर्च मैं दरवाजे पर टाँगता हूँ
अगर कोई कभी पीछे से टोक देता है
या फिर कोई छींक कर रोक देता है
शुभ कार्य से पहले मैं दही खाता हूँ
दिशा शूल हो यात्रा पर नहीं जाता हूँ
गुरुवार को नहीं झाड़ता मकड़ी के जाले
तरह तरह के वहम मैंने हैं मन में पाले
कर टोटके बुरी नजर उतारता हूँ
पाप के डर से मच्छर भी नहीं मारता हूँ
जाने ये सब मुझे किसने है सिखाया
पीढ़ी दर पीढ़ी से ये चलता आया-