जिस्मों की भीड़ भरी इस दुनिया में
उस रूह की खोज है हमे
जो हमारे रूह से मोहब्बत करे
शरीर का क्या हे अाज मिट्टी पे हे
कल मिट्टी में समा जायेगा
मरने केे बादभि हम जिन्दा रहे
किसी के यादो में,
किसी के ख्वाबों मे ,
किसी की रूह मे
ऐसी मोहब्बत की खोज हे हमे ꫰꫰
ऐसी मोहब्बत की खोज हे हमे ꫰꫰-
14 DEC 2018 AT 8:56
17 JAN 2019 AT 22:01
विश्वास नहीं होता,
किताबो में लगने वाली गणित तू,
जिन्दगी में कब से लगने लगी।-
17 MAY 2020 AT 16:14
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है-
19 MAR 2019 AT 12:28
माना तेरा प्यार पहला पन्ना था !!
मेरी ज़िंदगी का ,
पर अभी तो ज़िंदगी के ,
सारे पन्ने भरना बाक़ी है !!-
29 FEB 2020 AT 20:04
ख़ाली हैं मेरी ज़िन्दगी के कुछ पन्ने
तुम्हारी इजाज़त हो तो
तुम्हारा नाम लिख दूं।-
28 DEC 2020 AT 17:04
ना जाने किस हुनर को शायरी कहते है आप
हम तो वहीं लिखते है जो आपसे कह नही पाते । 🥰😍😘😘😘😘😘🥰😍-
24 MAR 2019 AT 18:41
गहराई में आकर तो हर नदी साँवली हो जाती है,
इक तुम हो जो गौरी चमड़ी को ही सुंदर कहते हो।-