कभी मन की खामोशी लिखते हो,
कभी अनकहा अल्फाज..!
कभी एक उल्झा लम्हा,
तो कभी रूठा हालात..!
जाने कितने ख्वाबों को कागज पर बहाते हो,
तब जाकर एक कविता बनाते हो...!!-
ઝંખના તો બધા ને હોય છે એક સાચા સાથી ની
જે દિલ માં બેસી રાજ કરે
પછી એ મિત્ર હોય કે પ્રેમી
બસ દિલ માં બેસી ને રાજ કરે😘
❤️❤️❤️
-
ख़ुशबू सिर्फ फूलों से ही नहीं आती..
अच्छे विचार और स्नेह भी किसी से कम नहीं ....🌼-
शब्दों में अपने कमाल का हुनर रखते हो।
तारीफ हमारी अल्फाज आपके,
वाकई बेमिसाल लिखते हो।।
हंसते रहो मुस्कुराते रहो,और हां
testiii की परंपरा यूं ही निभाते रहो 😀
गर्व हो सबको आप पर,अपने नाम के अनुरूप
"गर्वित" फर्ज निभाते रहो।।-
कामयाब हूँ तभी तो
आसमान पर हूँ,
वरना बदनाम तो उन सूनी
गलियों ने भी कर रखा था।-
I am giving you the
Wings of our friendship to fly,
Roots to come back to yq soon,
Reasons to remember me,
Footprints of moments in your heart,
& Memories to stay in life 4evr.-
सुकून तू, सहूलियत मेरी
तबस्सुम तेरा, ताकत मेरी
महफ़िल तेरी, सरगम तेरी
नशा तू मेरा, इबादत मेरी
फ़िज़ाओं में घुली खुशबू तेरी
मश्क तू मेरा, आदत मेरी
दीद तेरी, ख्वाब तेरे
गुजरता हुआ लम्हा तेरा
रोशनी तू, मेरा रब भी तू
मेरी नज़्म तू, अल्फाज़ भी तू।-
तेरे लिए शहर में...कत्लेआम कर दूँ दोस्त...👍
खंजर हूँ...बस...आकर कभी धार लगा दे...🔪
ये बहाने वहाने मत कर...मुझसे कभी तो मिल...✌
वक़्त बहुत हो गया...अब उधार चुका दे !😊-
ग़ालिबन इश्क़ सीखा नही जाता,
वो तो महरबानी है इस चाँद की.....
कि सिर्फ़ उसकी हँसी मिलती है
मेरी "जान....... नवाब" से-