-
My heart
never fails to
remind me
that you have a
place in it.
Every time
your name
is mentioned
it takes a pause
in beating.-
Back page of my every notebook is having a name hidden by dark inking so that nobody can read it.....
-
These voices in my head, Are syncing with noise of rain
This dancing cool wind, Is caressing my skin again.
The silence of this dark night, Has the magic to take all my pain.
Covered by the sheet of dark sky,
Tonight When stars wished for moon, My heart screamed your name.
-
ये चल रहे हैं सिलसिले जो तेरे-मेरे दरम्यान
तेरे दिल से पूछ ले, देगा जाने क्या बयान,
जाने मोहपाश में फँस जाता क्यों इंसान,
एक खेल, दो दिल, दोनों पे चोट के निशान।-
Yesterday
in my dreams
I was lost among
Roses, Jasmines,
Tulips...
And when
I woke up
I realised
It was
Nothing
But-
Your Name-
(पूरी रचना अनुशीर्षक में..)
तुझसे कहने वही तीन शब्द जो तुझे भी पता है,
मेरा दिल यहीं सीने में पर कहीं लापता है,
अब करना चाहे दिल ये बस तुझसे राब्ता है
ये दिल अब तुझसे तुझ ही को माँगता है।-
आज तुम्हारा नाम देखा कहीं!
उंगली फेरतीं रही देर तक उनपर,
पढ़ती रही बार बार उसे,
जिस नाम से कभी बुलाया करती थी तुम्हें।
हंसी मज़ाक़ में वो नाम बन गई थी,
जैसे नाम ने खुद चुना था तुम्हें।
शायद जैसे खुदा ने चुना होगा तुम्हे मेरे लिए,
क्या याद आती है वो नाम तुम्हें!
क्या तरसतीं होगी तुम्हारा दिल!
के कभी स्वीकारा था इस नाम को कभी!
चार अक्षर नहीं थे वो बस,
मेरी आत्मा बसी है उनमें।
मैं पुकारा करती हूं उस नाम से तुम्हें आज भी,
कभी बुलाऊंगी तुम्हें उस नाम से,
क्या मुड़कर देखोगे मुझे, पहचान लोगे!
या फांसले इतनी बढ़ गई है दरमियान
तुम्हारे और मेरे!
या तुम बहुत आगे बढ़ चुके होंगे..!-
Your name
flashes on
my phone
like a 🌈
rainbow
in the sky!-