QUOTES ON #YASHU

#yashu quotes

Trending | Latest
10 DEC 2017 AT 13:28

I love u in the way a girl loves a boy
I want to feed u in the way a sparrow feeds it's child
I want u in the way a baby needs it's mother
I want u in the way a god needs his bhakt
I want u in the way a ballon needs air
I want u in the way a sky needs sun and moon
I want u for the rest of my life...
Only urs.

-


9 OCT 2020 AT 11:05

स्कूल के दिन होते हैं सबसे प्यारे 😘
वो हंसी😄वो मस्ती😜वो गम के मारे😣
टीचर की मार😟पर Hooting करने में Star🌟
दोस्तों का वो लात घूसो👊 वाला प्यार ❤️
याद आता है वो🤔छोटा-सा🤏संसार🌎
हमेशा खुश☺️रहना मेरे यार❤️
स्कूल के दिन होते हैं सबसे प्यारे 😘
वो हंसी😄वो मस्ती😜वो गम के मारे😣

-


9 AUG 2020 AT 22:01

खुदा ने कहा मत कर दोस्ती
दोस्तों की भीड़ में खो जाएगा
मैंने कहा आकर मिल मेरे दोस्तों से
खुदा तो भी ऊपर जाना भूल जाएगा
❣️

-



Tu apna Phool sa chehra bahaal rakkha ker.
Badalta rehta hai mosam khyal rakkha ker.

-


22 SEP 2020 AT 17:21

Dosto ki yaad ab bhot aati h...❣️

-


15 SEP 2020 AT 17:24

❤ ❤
❤ ❤
❤ ❤

-


10 NOV 2022 AT 18:54


# Your Quote पर खट्टे मीठे, दोनों ही अनुभव रहे, जिंदगी की तरह। मगर लेखन की बारीक समझ भी विकसित हुई। कुछ तो हमेशा के लिए,दिल में घर कर गए हैं, खूबसूरत याद बनकर और कुछ हमेशा के लिए अलविदा कह गए,अब बेमतलब का समझकर।माना कि जिंदगी किसी के लिए रुकती नहीं है, मगर फिर भी कुछ
लोग और लेखन हमेशा के लिए दिल में रह जाते हैं। मैं इमोशनल हूं, दिल से सोचती हूं, दिमाग से नहीं, इसलिए शायद एकदम से लोगों और चीजों से खुद को अलग नहीं कर पाती हूं। मगर मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है। सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय से आभार 🙏,जो मुझे कुछ न कुछ सीख देकर गए हैं।इस मंच का भी बहुत बहुत आभार 🙏, मेरे लेखन को तराशने के लिए। दुनिया गोल है,शायद फिर कहीं और मिलना हो!

-


31 DEC 2022 AT 11:19


बहुत कुछ सीखने को मिला,
इस मंच से और इससे जुड़े लोगों से।
आप सब एक मधुर याद बनकर
हमेशा दिल में रहोगे।आप सभी का और
इस मंच का हृदय से आभार 🙏 🙏

-


27 AUG 2022 AT 21:23


# यादगार क्षण ( Complete 50000 quotes) #

जब मैं ये कोट लिख रही हूं तो ये मेरा 50000 वां कोट है। Your Quote पर कब ये सफर तय कर लिया,पता ही नहीं चला । Your Quote का हृदय से आभार 🙏, लेखन का बेहतरीन मंच उपलब्ध कराने के लिए।साथ में सभी शुभचिंतक लेखकों का भी बहुत -बहुत धन्यवाद, जिनके सहयोग से,यह संभव हो पाया। यहां हर किसी से मुझे, कुछ न कुछ सीखने को अवश्य मिला, जिसने मुझे लिखने को प्रेरित ही नहीं किया, बल्कि लेखन में सुधार भी करवाया। उम्मीद करती हूं कि आगे भी सभी का ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा।

-


16 JAN 2021 AT 18:39

बच्चों की परवरिश में, मां-बाप बूढ़े हो जाते हैं
पर उनकी देखभाल को, बच्चे कभी बड़े नहीं होते हैं

-