Pyaar se thoda kareeb aa jana
Jab ruth jaye toh thoda mana jana
Hoti rhati h nok jhok toh kisi na kisi baat par
Itta karna pass aake gale laga jana
-
Your one like means a lot❤
चांद की बांहो मे,
कुछ यु मुलाकात हुई।
शुरुआत मे नोक झोंक,
बाद मे प्यार की बात हुई।
चांदनी मे भी कुछ,
ऐसे प्यार की बरसात हुई।
रही जुबान चुप,
निगांहो से बात हुई।
चांद की बांहो मे,
कुछ यु मुलाकात हुई।
-
सुना सुना सा मंजर था,
सुना सुना सा मंजर था।
ना जाने क्यु रो रहे थे सब,
तुझे सोया देख कर।
जागा देती मैं अगर होती वहां,
जागा देती मैं अगर होती वहां,
तुझे ले गए सब मुझे अकेला छोड़ कर।
-
याद नहीं करती,
फिर भी याद आते हो।
बोलते बोलते मेरी ख़ामोशी की,
वजह बन जाते हो।
हॉ मुस्कान आ जाती हैं,
तब भी चहेरे पर।
लेकिन दूसरे ही पल,
आंसू कि वजह बन जाते हो।
-
Maa ka basera toh dilo mai hota h,
log parchai dekhne vashnodevi jate h🙏
Jai mata di🙏-
मेरे सीने में धडकता,
मेरा हिंदुस्तान है।
नीचे गिरा झंडे से,
गीरती हमारी भी शान है।
सम्हालो ज़रा उस तिरंगे को,
जिससे हमारी पहचान है।
मेरे सीने में धडकता,
मेरा हिंदुस्तान है।
Happy republic day..🇮🇳-
आप कहो तो सही बदलने को,
हम बदल जाएँगे।😌
फिर आप ही हमें पहले जैसा
देखने के लिए तरस जाएँगे।😄☺-