उड़ना चाहते हैं.. वजन नहीं कंधो पे,
सच कहूं तो.. दम नहीं इन बन्दों में,
जो जान के भी अनदेखा करते हैं
मै नज़रे नहीं मिलता ऐसे अंधो से..-
"यकीं"
हकीकत में वेबस कर चुके हो बहुत यूँ
कि अब ख्वाबों में तो ख़ाक करना छोड़ दो |-
दुख कि बात है कि...
मेरी गर्लफ्रेंड झूठी के साथ फरेबी भी निकली दोस्तों 😔
मैंने फोन कर पूछा कहाँ हो तो वो बोली कि अपनी सहेली के साथ हूँ... 🤔
जबकि...
उसकी वो सहेली तो मेरे साथ थी उस वक़्त 😲
😂😛😃-
वो जैसी थी नहीं उसे वैसा बताया गया है
इस अठखेलती निगाहों को सताया गया है
हर शाम कभी आती थी हँसने की आवाजें
मेरा यकीन करो यारो उसे रुलाया गया है।-
Kisike haseen chehare pe mat jana
Kyunki harkoi kabhi na kabhi badalta zaroor he
Pahle kehte he bewafaon se pyar karna hi galat
Phir ekdin unko hi sudhaar lete he-
लोग मिलते है बहुत अपनापन दिखाते है
अपने आपको बेहतरीन दोस्त भी बताते है
दिल में बहुत इज़्ज़त और प्यार दिखाकर
अपनों के जैसा हम पर हक़ भी जताते है
लेकिन ये अपनापन कुछ दिन का होता है
फिर बहुत जल्द वो हम से दूर हो जाते है
ये किस तरह का कैसा रिश्ता है जो लोग
दिल भरने के बाद अलग रास्ता अपनाते है
किस से शिकायत करें किस से गिला करें
अँधेरे में अपने साये भी साथ छोड़ जाते है-
मत कर तु यकिन अपने हातो के लकीरो पर,
ज्यादा तर लोगोको फकीर होते देखा हैं..!!
करना हैं यकिन तो कर खुद पर,
खुद पर यकिन करने वाले लोग..,
सबसे उपर बैठे हुये मैने देखे हैं....!!!-
Pahla - gussa - jhuth brdash nhi
Dusra - gussa
Tisra - kisi pr yakin nhi hota h-