छोड़ते हुए वो छोड़ गया मुझे वहीं,
जहां कभी न छोड़ने का वादा किया था।-
14 NOV 2019 AT 23:47
इश्क़ तो बहते पानी से भी ज्यादा तरल है
मुश्किल है इस बहाव से इंसान का निकल पाना !!-
28 OCT 2019 AT 23:53
खो कर एक दूजे को अपनी-अपनी गली चल दिये...
मैं मुझको,तुम तुमको और भी ज़्यादा मिल गये !!
-
26 JUL 2020 AT 14:22
सोचा ना था इस कदर तुमसे प्यार हो जाऐगा
तुम्हारी मोहब्बत पर हमें ऐतबार हो जाऐगा
यू धड़कने लगेगा ऐ दिल जोर -जोर तुम्हे देख कर........
सोचा ना था नफरतों के इस बाजा़र मे कोई शख्स अपना भी यार हो जाएगा.......-
27 JAN 2020 AT 19:31
छोड़ कर भी मुझे वो छोड़ न पाया,
उसका "ऐसे" छोड़ना, मुझे रास न आया।-
15 NOV 2019 AT 0:52
इश्क़ तो सर्द हवा के झोंके सा शीतल है
मुश्किल तो उस हवा के रुख को मुड़ने ना देना-
11 APR 2021 AT 23:47
वो शख्स जो मेरी रूह तक में समाया हुआ है।
आजाद हो के भी कितना दबाया हुआ है ।।-
20 JAN 2020 AT 12:24
छोड़ना ही है तो मुझे वहां छोड़ के आओ,
जहां से फिर मैं तुम तक ना पहुँच पाऊँ !-