Abhi Panwar  
815 Followers · 133 Following

read more
Joined 9 October 2017


read more
Joined 9 October 2017
13 OCT 2024 AT 11:20

लाज इस बात की रख मिरी
तू मिरी ख़ामुशी भूल जा

-


13 OCT 2024 AT 10:25

जाम होंठों से लगाकर के छुड़ाई
जान मैंने वो नशीली याद तेरी

-


13 OCT 2024 AT 9:48

तू मिरी बात को भूल जा
याद बस ख़ामुशी रख मिरी

-


13 OCT 2024 AT 9:18

ख़बर फैली है मेरी जीत की जब से
सभी को हार के बारे में सुनना है

-


6 OCT 2024 AT 13:19

तेरे ख़याल के ख़याल से मोहब्बत है मुझको
इस बात का क्या ख़याल है तुझको

-


6 OCT 2024 AT 11:50

बस चार दिन की है चेहरों की मोहब्बत
चार आँखों से होती एक पल में मोहब्बत

-


6 OCT 2024 AT 10:36

आईना तक पहचान ने से इंकार कर रहा है
अब तो उसकी आँखें ही संवार सकती है मुझे

-


6 OCT 2024 AT 9:59

इस आख़िरी पल में मरने से
पहले कितने पल में मरा हूंँ,
मैं मौत से माँगूँगा, वो सारे
पल वापस जीने को,
मैं मौत से माँगूँगा,
एक नया जनम ।

-


29 AUG 2024 AT 20:55

तिरा जब से चला जादू
सुदाई लग रही दुनियाँ

-


29 AUG 2024 AT 20:38

सभी पर्दा-नशीं पूछें
छुपा क्यूंँ चांँद बादल में

-


Fetching Abhi Panwar Quotes