गलत, मैं खोज में हूं उन फ़िज़ाओं की
जो अक़्सर मेरा नाम पुकारा करती है-
If .......
Someone ......
Ignores you ......
Then......
Saf saf......
Smj jao yr
O clear ni bol pa rya
🤣🤣Dfa ho...... 🤣🤣-
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में...
तूने उस्तादों से सीखा है
और मैंने हालातों से...-
दूरी तो बस रास्ता नापने के लिए है जनाब..
ज़रा गौर से तो देखिए..
कितने करीब है हम आपके..-
दूरी के अन्दाज़ को बयान क्या करें हम !
हर एक क्षण के तड़प को उसने संभाले रखा होगा,
सोचती हूँ उस एक पल का नज़ारा क्या होगा !
जब दो दिलों का मिलाप लंबी दूरी के बाद होगा ।।-
यूं तो मशहूर बहुत हूं अपने नाम से मैं...
पर तेरा इश्क़ मेरे नाम को बदनाम कर जाती है।-
ख़ामोशी की फ़ितरत होती है मुश्किल प्रतीत होने की
शहर की चुप्पी का यह फ़ितूर बहुत जल्द ख़त्म हो जाएगा
जिंदगी के इन अलबेले पलों को क्यों न हम बख़ूबी जी लें !
सुकून का यह दौर दोबारा फिर कभी लौट कर ना आएगा ।।-
ख़ामोश रह गए तो उन जज़्बातों का क्या होगा !
जो अल्फ़ाज़ों के बिना कभी बयान नहीं हो सकते !!-
..वरना तूँ जल जाएगी।
मैं आग का वो गोला हूँ......
..जिसे शीतल न कर पाएगी।।-