QUOTES ON #WORSTEXPERIENCE

#worstexperience quotes

Trending | Latest
12 FEB 2019 AT 0:00

Hey People!

-


27 SEP 2021 AT 0:01

तब टूटकर बिखरी थी जो मैं,
बड़ी मुश्किल से अब संभल गई हूँ,
वजह मेरे टूटने की अब मेरा अतीत बन चुका है,
अब क्यूँ आया है अतीत जुबां पे और सब उलझ सा गया है,
पैदा कर दी है गलतफहमियां और सब बिखर सा गया है,
भले ही कोई राब्ता ना रहा अब मेरा उस अतीत से,
पर वो अतीत अब मेरा आज धूमिल कर गया है,
शायद अब फिर से मेरे बिखरने की वजह बन गया है...!

-


28 NOV 2020 AT 12:23

It is undeniable
That the worst experiences
Bring out
The best in you.
The process may be gruelling
But the outcome will be gratifying.

-


12 SEP 2020 AT 20:42

You Treated Me The Worst.......
But Still I Don't Make You Lost....

-


12 FEB 2019 AT 1:11

I was seven, I was taken to the hospital by my dad. I remember instead of celebrating the arrival of new member I was horribly disappointed to see the staff members throwing up my mother on the bed after she gave birth. It is like a nightmare for a seven year old child to see her mother being dumped like a garbage. I still keep wondering the reason behind such harsh functioning.

-


4 JAN 2019 AT 0:26

इंसानों की इस बस्ती में आए तो देखा, यहां चेहरे सबके "एक" थे

उमर बीती तो जाना, इस एक चेहरे पे नक़ाब सबके "अनेक" थे।


@_legends_world_

-


12 FEB 2019 AT 0:12

He opened his eyes he cried for a while he closed his eyes and he didnt open them again .

-


3 JAN 2019 AT 19:34

Every lesson worth worst experience...
So never give up on failures...

-


20 JUN 2019 AT 10:22

The people you call BEST right now will give you the WORST life experiences later.

Sad but it's the TRUTH.

-


19 JUL 2020 AT 16:14

कुछ दाग ऐसे लग जाते हैं मन में,
जो कलेजे को हमेशा रौंदते हैं
घिरे हुए हों हर खुशी से हम,
पर वो दाग आंखों के सामने कौंधते हैं
चंद पलों में बदल जाती हैं हंसी हमारी,
वो पुरानी बातें हमें ऐसे खसोटते हैं
भागते हुए भी रुक जाते हैं हम,
वो पुरानी यादें हर कदम को हमारे रोकते हैं।

कितने बलपूर्वक दबा देते हैं ये हमें,
होश में कभी ये बातें संभाली नहीं जाती
कितने हीं बहा लिए हमने आंसू,
पर ये यादें हमसे भुलाई नहीं जाती
दे तो दिए हैं इसने इतने गहरे ज़ख्म,
की इस ठीक करने की कोई दवाई नहीं आती
ले लिया है हर नशे का भी सहारा,
पर किसी जाम में भी ये दुख समाई नहीं जाती।

कितनी हीं बार हमें गिराया है इसने,
समय ने फिर आगे बढ़कर हमें खड़ा किया
करते रहे हम फिर खुश होने के उपाय,
इस टिस ने हमको भीतर से सड़ा दिया
मानते हैं उस वक़्त बहुत कमज़ोर थे हम,
जो इन गलतियों को अपने सर चढ़ा दिया
अब ऐसी लगी है उन यादों की दाग़ मुझे,
की इसने जीतेजी मुझे भीतर से मरा दिया
कितनी भी तैयारी कर रखी थी मैंने,
इसने जीतने की जगह द्वंद्व से मुझे हरा दिया
ऐ खुदा मैं पूछता हूं आज तुझसे,
क्या सच में मैंने जुर्म है इतना बड़ा किया ।।

-