Life is loving your Parents.
Parents are the only visible Gods you can see in your life. Worship them before they become invisible.-
Worship her like a goddess,
she will bless you like
no other god has ever had.-
याद है पिछले साल ...
तुमने मेरे साथ माँ को चुनरी ओढ़ायी थी,
और दुआ में उम्र भर साथ आयें ये मांगा था।
आज फ़िर नवमी है तुम आओगी क्या...?
या मैं तुम बिन ही इस बार माँ को चुनरी ओढ़ा दूँ।
-
I believe that
I have to play a
part in bringing
forth the innate
potential lying
within me.
What I have learnt
in my life as a
daughter,
sister, student,
educator and
above all, a seeker,
I am doing my BEST
to give to others.
And what other way
can I express it than
the work I do!
Work became worship
and gave me a sense
of fulfilment.-
देखा इक सपना हमनें आधी रात
चल परे कैलाश हम महादेव के साथ
उनके आंखों में थी क्रोध की अग्नि
सुंदर मुख भावन थे बिलकुल शांत
आबोहवा कर रही थी आनंदित
घने बादलों में हो रही थी बरसात
स्वागत को द्वार पर थे नन्दी
पुकारा शिव ने आए कार्तिक-गणेश साथ
पाहन पर विराजित थीं गौरा
पूरे कैलाश पे थी अघोरियों की भरमार
दृश्य देख ऐसा हुआ मैं अभिभूत
प्रार्थना करता हूँ शिव से हरबार
की दिखा दें हकीकत में वो चमत्कार||-
ऐसा क्या है ज़माने में जो रंगीन किनारा देखूं ,,😃
मुझे फुरसत मिले मेरे महादेव ❤️🔱 से तो मैं कोई नज़ारा देखूं ।।🙏🏻-
मेरे नैनों के दरवाज़े पर एक तेरी तस्वीर हो😍
देखूं तुझे मैं हर पल कान्हा ऐसी मेरी तकदीर हो।।-
कभी न टूटने वाला वादा बनोगे क्या ?
हर जन्माष्टमी मेरे कान्हा बनोगे क्या ?-
तेरे अद्भुत दर्शन से, हृदयँ में मचा एक शोर था ।
"माँ" तेरे दर्शन के बाद, सम्पूर्ण मेरा जीवन था ।।
-Priya Pachauri-