क्यों ना पुरानी यादों को मिटाया जाए,
वक्त के साथ गैरों को भुलाया जाए।
जिन्होंने तोड़ा था हमारे दिल को कभी,
क्यों ना उनकी यादों को भुलाया जाए।-
एक दिन गुजरोगी तुम करीब से मुझे देखते हुए,
यकीन है आंखें भीग जाएंगी तुम्हारी रोते हुए।
-
तुम्हारी नजरें इश्क की उम्मीदों से भरी है,
यूं शर्माती, सकुचाती अच्छी नहीं लगती।
-
चलो ख़त्म हुआ मोहब्बत का ये सफर हमारा,
अब करेंगे हम अगले जन्म तक इंतजार तुम्हारा।
-
तुमने कभी पढ़ा नहीं जिस्म से आगे उसको;
सुकून का पूरा अर्थ ही स्त्री है।
-
जब मुझे छोड़ने का ख़्याल उसके दिल में आया,
उसने एक पल नहीं सोचा और बस बहाना बनाया।
मैने उसे रोका नहीं और हंस कर बस उसे जाने दिया,
वो मेरी थी ही नहीं इसलिए उसे मेरा ख्याल तक नहीं आया।-
एक तुम्हारी वफ़ा,
दूसरी मेरी चाहत।
बस.....
ये दोनों चीज़ नही बदलनी थी।-
मुद्दतों बाद उस शख़्स से सामना हुआ,
जिसको भुलाते हुए एक जमाना हुआ।-
इश्क़ के बिना रहा भी नहीं जाता,
इश्क गर करे तो सहा भी नहीं जाता।
अजीब सी कशमकश है इस मोहब्बत में,
रातो में अक्सर तन्हा तो रोया भी नहीं जाता।
-
गुलाल की मस्ती, रंगों की ललकार।
यारोँ की टोली, गुबारों की फुहार।
भांग की गोली, आई होली की बहार।-