Ek roz jab saath uge thhe suraj aur ye chaand..
Ek roz jab toot raha thha harr bhaavo ka baandh ..
Ek roz jab dekha thha kudrat ka anokha khel..
Ek rozz jab dil k dharkan chali thhi jaise rail...
Ekroz jab palke v jaise bhuli apna kaam..
Ek roz jab nasha chadha thha bin piye koi jaam..
Ek roz jab sayad harr wo paheli gayi sulajh..
Ek roz jab mann k saare bhaav gaye ulajh..
Ek roz jab dekha thha usko maine pehli baar..
Usi roz bin khele hi harr baazi gaya thha haar..
Usi roz fir jeene ki ek chahat nyi mili..
Usi roz uspar marne ki aadat nayi mili..-
झोली है मेरी खाली
कंधो पर रिश्तो की पोटली भारी
अब ना ये संभलती है
उतार इसे मैं भी व्योम में विचरण करती हूँ-
जान लो हकीकत कभी हमारी भी
के बेपनाह मुहब्बत तुमसे करते है, महफ़िल की तो बात ही छोड़ दो
हम तो सपनो में भी बाते तुम्हीं से किया करते है
-Neji❤️
-
नींद भरी है आंखों में पर ख्वाब मेरे जागते है,
भूख है पेट की पर पैर मेरे भागते है....
तमाशा रोज़ लगता है बाज़ार मे
मुश्किल में पड़ा है मदारी,
लोग रोज़ नया खेल मांगते है।
-
तुम कर्जदार हों हमारी अब इस तरह झुठलाओ ना ।
प्यार और साथ दिया था हमने अब वापिस लौटाने में इतराओ ना ।।-
यूं तो वक़्त हुआ ही कितना है तुमसे बात हुए,
पर लगता है तुमसे प्यार हुए इक अरसा हो गया...
फिर भी हर रोज़ नया सा लगता है ये प्यार का एहसास तेरा,
मिले चाहे अब तक नहीं पर बरसों सा लगता है ये साथ तेरा....
आंखों को अब नींद से ज़्यादा सपने तेरे प्यारे है,
जन्नत है वो हर लम्हा जिसमें तुम मेरे और हम तुम्हारे है...
-
उस किताब में आज भी मोहब्बत की निशानी संभाल कर रखी हैं
मुर्झाया जरूर हैं वो, फिर भी "मोहब्बत" को हमारी ज़िंदा रखी हैं
— % &-
एकांत सुकूं देता है,
तो कचोटता भी है,
सन्नाटों में गूंजती
बेहिसाब चीखें या
गहरी साँसों में
समाये व्योम का
एकांत...
अशांत तो है...-
Hold on.. let the dusk arrive... Let the sun set.. Let the moon come and blink at your tired soul.. Let the blanket of stars cover your hitherdo freezed mind... Hold on till you realise the night which you thought to be the end is actually the beginning.. hold on till you realise the moment you quit on yourself was the moment you were prepared to be reborn.. hold on till you realise that the struggle you were in was to prepare you celebrate under the moon... So.. just hold on under the wrath of the sun.. till the dusk arrives, the moon shines.. the stars glitters... And the night cares you in its arms...
-
उनसे प्यार हुआ हैं कुछ इस हद तक
खुद को भुल, पहुंच जाना हैं उन तक
प्यार बढ़ेगा पर, कम ना होगा जब तक
दिल की धड़कन रुक ना जाए तब तक
— % &-