किसी के मरने पे
तेरहवीं होती है...
' किसी पे ' मर जाने की
' फरवरी में चौदहवीं '
होती है ...-
Chandan Narayan
(मन की कही 🖋️)
392 Followers · 1 Following
' ये नयन डरे डरे,
ये जाम भरे भरे...
ज़रा पीने दो....…..
कल की किसको खबर
इक राह हो... read more
ये जाम भरे भरे...
ज़रा पीने दो....…..
कल की किसको खबर
इक राह हो... read more
Joined 27 April 2019
13 FEB AT 11:25
30 NOV 2024 AT 11:50
लबरेज़ हूं मैं, मत जगाओ
मेरी सोई हुई तिशनगियों को
जागने पर .....कमबख्त ...
परेशां बड़ा करती हैं।
मुझे वीरानें में ज़रा और बहने दो..-
6 NOV 2024 AT 14:06
रवायतों में दबके हल्की
मौत हो रही है मेरी,
मैं, बागी बन, खुश हो जाऊं
ज़िंदगी ये भी तो नहीं चाहती!
-
5 NOV 2024 AT 12:13
सुस्ताने दो ज़रा, मुझे
मेरी शोर करती तकलीफों..
ज़ियादा सहने के लिए
मुझे ठीक होना पड़ेगा!!
-