Karan Gujral   (Vyom)
23 Followers · 62 Following

Joined 28 August 2020


Joined 28 August 2020
19 MAY 2021 AT 1:57

क्या होती है यादें, क्यूं आती है यादें....
लोग आते है चले जाते है, जो रह जाती है वो हैं यादें

बदलेगा मौसम ये सारा आलम....
जो ना बदलेगी वो हैं यादें

-


17 MAY 2021 AT 12:13

मां तो मां होती है....
वो शब्दों में कहां बयां होती है ।

-


14 MAY 2021 AT 4:25

जो हूं मैं तन्हा यहां मेरे बिना तू भी वहां अधूरा होगा.....

पर ये जो फांसला है तेरे मेरे दर्मियां ये चांद है फलक का,
चाहे आज अधूरा है कल जरूर पूरा होगा।

-


1 NOV 2020 AT 23:05

मिलने को तुझसे बस अब कुछ ही दिनों का इंतजार है,
पर फिर भी ना जाने क्यों हर पल ये दिल बेकरार है....

प्यार अपना तुझको ज़ाहिर किए यूं तो महीनों गुजर चुके,
पर लगता है जैसे अब होने वाला मेरे इश्क का इजहार है....

-


13 SEP 2020 AT 3:16

यूं तो वक़्त हुआ ही कितना है तुमसे बात हुए,
पर लगता है तुमसे प्यार हुए इक अरसा हो गया...

फिर भी हर रोज़ नया सा लगता है ये प्यार का एहसास तेरा,
मिले चाहे अब तक नहीं पर बरसों सा लगता है ये साथ तेरा....

आंखों को अब नींद से ज़्यादा सपने तेरे प्यारे है,
जन्नत है वो हर लम्हा जिसमें तुम मेरे और हम तुम्हारे है...






-


6 SEP 2020 AT 5:17

नींद भरी है आंखों में पर ख्वाब मेरे जागते है,
भूख है पेट की पर पैर मेरे भागते है....

तमाशा रोज़ लगता है बाज़ार मे 
मुश्किल में पड़ा है मदारी,
लोग रोज़ नया खेल मांगते है। 

-


28 AUG 2020 AT 14:34

Naa ho jarurat kasmo waadon ki manjuri ki...
Kahani teri meri puri kuch yun ho adhuri si..

-


Seems Karan Gujral has not written any more Quotes.

Explore More Writers