चाहत है मुझे भी जस्न बन जाऊं किसी की जिंदगी का
चाहत है मुझे भी बाती बन जाऊं मैं भी किसी दीए का !
-
# # # फिर स्वदेशी अपनाये # # #
आओ अपनो के रंग मे रंग जाये
की फिर स्वदेशी अपनाये
जनता की इस अदृश्य शक्ति को
अपने सेना के साथ मिलाये
उस तानाशाह चाइना को उसकी औकात में लाये
अरे ये क्या बड़ी चीज है ,याद करे उनके जज्बे
जब 100 साल से गुलाम भारत
मे स्वदेशी का आह्वान कर बिना शस्त्र उठाये
अंग्रेजो को किया था पस्त हमने
फिर आज तो हम आजाद है ,थोड़े से पैसे बचाने के लिये
क्या अपने देश को गिरवी रख आये
अपने देश के प्रति अपना इतना तो फर्ज निभाये
की दिवाली उन मिट्टी के दिपो के संग ही मनाये
सड़क किनारे बैठ बेचने वाले अपनो के चहरे पर एक मुस्कान लाये
की tik tok जैसे एप रख के चाइना की इकोनॉमी क्यो बढाये
इसकी जगह अपने संस्कृति के इतने मनमोहक
रामायण ,महाभारत,राधे कृष्ण की कहानी मे मन लगाये
घर में चाहे चार इलेक्ट्रॉनिक सामान कम आये
पर गर्व से कह पाये की
हमने भारतीय होने के सारे फर्ज निभाये
आत्मनिर्भर भारत की ओर सब मिलकर कदम बढाये
की सरहद पे खड़े अपने सैनिक के कंधे से कंधा मिलाये
उस तानाशाह चाइना को उसी की भाषा मे मात दे जाये
आओ अपनो के रंग मे रंग जाये
की फिर स्वदेशी अपनाये।।
-
कहानी का सार समझे नहीं तुम,अगर "बाबा के ढ़ाबे" तक चलकर ही तुमने कदम रोक लिए तो.,
वहीं आगे सड़क पर एक मां गुब्बारे बेचकर अपने बच्चे का भविष्य बुनने की कोशिश कर रही है ..!!-
✴️काल्पनिक दुनिया में रहते हुए
सुख का अनुभव करने से अच्छा है -
🔯वास्तविक दुनिया में रहकर
हम दुखों का अनुभव करे 🔰
-
Made in India का ही सामान खरीदिए,
देश का पैसा देश में ही रहेगा।
Indian Products खरीदने से ही तो
हमारा भारत और मजबूत बनेगा।
-
Breaking news tiktok ki rating me bhari giravat , tiktok vale savdhan.
-
बस इतना सा असर होगा हमारे साथ का ,
कि कभी कभी तुम बेवज़ह ही खो जाओगे !!
-
यही मज़दूर है बुनियाद
जिनसे टिका देश अब तक,
मज़हबी दीवार गर होती
जल गए होते घर कब के!
-