QUOTES ON #VISHNU

#vishnu quotes

Trending | Latest

हर युग में नारायण आते हैं
हमें हमारे कर्तव्य से अवगत कराते हैं

कभी मृत्स्यवतार में भक्तों की पीड़ा हरते हैं
तो कभी कूर्म रूप में मंदराचल का बोझ उठाते हैं
वाराह रूप में तो कभी वामन रूप में
तीन पग की लीला रचाते हैं
हर युग में नारायण आते हैं

नरसिंह रूप में प्रहलाद के प्राण बचाते हैं
कभी कृष्ण बन निधिवन में रास रचाते हैं
गीता की गरिमा बढ़ाते हैं
सारथी बन अर्जुन का मार्गदर्शन कर जाते हैं
हर युग में नारायण आते हैं

जहां राम बन धर्म स्थापित करते हैं
तो वहीं नटखट कृष्ण बन प्रेम का उच्चारण करते हैं
कभी रूप मोहनी धारण कर भस्मासुर को भस्म करते हैं
तो कभी परशुराम बन ज्ञान और बल का महत्व समझाते हैं
हर युग में नारायण आते हैं

हाथ में मार्जनी लिए बुद्ध अवतार में जीव हिंसा को रोकने आते हैं
हर युग में नारायण आते हैं
हमें हमारे कर्तव्य से अवगत कराते हैं
क्रोध और भय से मुक्त कराते हैं
धर्मास्त स्थापित कर जाते हैं॥

-


29 SEP 2020 AT 7:33

🍫 Happy 🍻 B-day 🍾" #Vishnu"🍫🤗

नाम Vishnu है तेरा
तेरे रूप भी अनेक है।
" #Bestii" westii मुझे समझ नहीं आता
पर तू मेरे " #Best Friends" में से एक है
🙂🙂😊..

-


5 AUG 2020 AT 13:36

अयोध्या में सभी देव आये है, साथ ही महादेव को लाए हैं, बैठ हनुमान के कन्धों पर देखो श्री राम आए हैं!

-



पुरुष ने दुःख को देखकर
बुद्ध होना चाहा।

इधर

स्त्री दुःख से
एक मज़बूत स्त्री हो गयी।

वो जानती थी
दुनिया बुद्ध होने से नहीं
उसके स्त्री रहने से ही क़ायम रहेगी।

और

मैं जानता था
बुद्ध होने से कई गुणा कठिन हैं
स्त्री होना।

-


16 JUN 2021 AT 16:51

भटक रहा था अजनबी राहों पर
खुद में खुद को ढूंढ रहा हूँ
मैने खुद को क्या बना लिया था
खुद से ही सवाल कर रहा हूँ

-


1 MAR 2022 AT 20:52

-


1 SEP 2021 AT 14:48

जब निकाल ही दिया है हमे अपनी जिन्दागी से
तो बार बार क्यों लौट कर आ जाते हो
जितना भुलाने की कोशिश करता हूँ मै तुम्हे
तुम उतना ही क्यों याद आते हो

मत आया करो लौट कर ये दिल पागल है
तुमसे बात करने को मचल जाता है
कैसे समझू इस पागल दिल को
तड़प उठता है धड़कना भूल जाता है

-


24 DEC 2021 AT 5:39

जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता।
गो द्विज हितकारी जय असुरारी सिंधुसुता प्रिय कंता॥
पालन सुर धरनी अद्भुत करनी मरम न जानइ कोई।
जो सहज कृपाला दीनदयाला करउ अनुग्रह सोई॥

-


13 JUN 2021 AT 0:06

तोड़ कर मेरा दिल मेरा मेहबूब चैन से सो रहा है
यहां मेरी तड़प देख कर आज मेरे साथ ये आसमान भी रो रहा है

-


5 JUN 2021 AT 16:39

ये दिल थोड़ा सब्र रख
एक उम्मीद है अब भी उसके लौट आने की
मोहब्बत ही तो की थी कोई गुनाह तो नही
फिर क्यों छीन ली बजह मेरे मुस्कुराने की
आज भी तेरा ही जिक्र तेरी ही फिक्र
न परबाह है मुझे खुद की न ही इस जमाने की
जान रूह से मोहब्बत है मुझे तेरी
कोई ख्वाईश नही तेरे जिस्म को पाने की
ये दिल थोड़ा सब्र रख
एक उम्मीद है अब भी उसके लौट आने की

-