तुम लफ़्ज़ों से रोकते रहे मुझे, एक बार गले लगकर रोक लेते!
-miss turtle🐢-
Find your chemistry here 😜
Little writer you know😊
Read📖,like👍, share📎,co... read more
मौत की कीमत किसे ही चुकानी पड़ी है यहाँ,
असल कीमत तो जिंदगी जीने की चुकानी पड़ती है!-
तू बेवफाओं की महफिल में,
वफा़ की दुल्हन बनके मत जा,ए-दिल
सुना है, वहाँ बेवफाओं से इश्क करने वालों को तनहाई और अश्कों से सजाया जाता है!-
कि इक तेरे जाने के बाद से होली और दिवाली तो कई आयीं,
लेकिन इक तेरे बिना ना तो मेरी होली में रंग आये और ना ही मेरी दिवाली में रौशनी हुई!-
हाँ कभी कभी उसकी बातें कड़वी तो लगती है,
लेकिन उसकी खामोशी मुझे काँटों सी चुभती है!-
वो हमसे हमारे दर्द का हिसाब लेने आए थे,
हमनें भी उनको हँसकर विदा कर दिया!!!-
वो इश्क़ का कारोबार अपनी आँखों से करते हैं,झूठी बातों और कसमें-वादों से करते है,
और कोई पहचान ना ले उनके इरादों को,इसलिए वो अपनी आँखों पर आँसुओं का नकाब,और होठों पे मुस्कान रखते हैं!-
सुना है,वो महफ़िल में हमारी रुसवाई कर,अपना हुस्न का बाज़ार चलाते है,
और हमारे कसमों वादों को बेच वो हर बार एक नया हुस्न खरीद लाते है!
-