No words
-
Village life is 10 times more healthy than city life...
Life is in village.....-
वो सीधी साधी गांव की, शहर के ऱिवाज अभी जानती नहीं....
मतलबी है यहां हवा शहर की, वो पगली अभी मानती नहीं-
नजाने अब कैसा दौर चला है
जो अबतक शहर में पला है
वो अब गाँव कि और चला है
अंत में तो गाँव ही सबका भला है-
Clear clouds with not a spot of pollution
Long strong trees sway when the breeze blows
Houses here, hold all the peace spread on earth
Sky is always as clear as it can be
Lush green grass speard all over the courtyards
Mountains add on to this beauty
Oh! Village life is always as peaceful as it can be-
✍️"Villagers should not be considered separate or isolated from the world!"
🎶🎀🔱🌷🔆💅✨🐾
खुल रहे हैं तो खुलने तो दो मार्ग इनकी उन्नति का, आज इन गाँवों को जरूरत है!
ये आजकल सही महूरत है, गाँव हैं ये मतलब ये नहीं, इन्हें जग से बेखबर कर दो।
🐾🎶🎀🔱🌷🔆💅✨
दूर जंगलों में मौजूद है इनका घर, पता चला था महीनों पहले, वहीं है गुजरबसर!
तो इन लोगों के भलाई की खातिर ही सही अब जाओ,जाकर इन्हें खबर कर दो।
✨🐾🎶🎀🔱🌷🔆💅
उठेंगे हाथ जरूर, शहरों से जो बसे बहूत हैं दूर फिर भी मशहूर हैं ये,न जानें क्यों!
आज भी कच्ची सड़कें ही हैं जस की तस, कोशिश से इन गाँवों को शहर कर दो।
💅✨🐾🎶🎀🔱🌷🔆
बेचारे कुछ गाँववाले तो बेखबर ही हैं कुछ बातों से, इनके पास फोन भी तो नहीं!
न जा सको तो क्या, कभी बुला लो, बुलाओ,कभी बुलाकर ही इन्हें खबर कर दो।
🔆💅✨🐾🎶🎀🔱🌷
यहाँ मालूम पड़ते रहते हैं, खबर मिलते रहते हर रोज इनकी दिक्कतों के किस्से!
कभी कर सको तो कर दो साफ, काँटों से भरी हुई साफ उनकी रहगुज़र कर दो।
🌷🔆💅✨🐾🎶🎀🔱
व चरितार्थ होती नज़र आए "मा कश्चिद्दुःखभागभवेत्" ईश्वर की ऐसी इनायत हो!
न शिकायत हो उनसे और कोई दूसरी, अपने ताकत का असर इस कदर कर दो।-
Without sufficient sleep the cloud has wretched it's body in laziness,
Like a hidden ball in the dark came again the sunlight,
By carrying the light here they came flying the group of birds,
In silence like a meditation the fields are awaiting,
This is the welcome song of villages
-
* किताब *
मित्रता अगर करनी ही है तो किताबो से करो
क्योकि आपके मित्र आपको गलत आदत या आपको धोखा भी दे सकते है ।।
मगर किताबो से मित्रता करोगे तो ज़िन्दगी में और कुछ हासिल करो ना करो लेकिन ज्ञान और मंजिल 1 दिन जरूर हासिल करोगे
📗📗 Happy book bay📗📗
किरण k पुरोहित-
The place where relations are spread over what is the name of it???
The village itself is the place where love has born and house of memories who can say no to it.-
सुना होगा संगीत तुमने कई लाख बीट के बाजो में ।
कभी गाँव में बैठे हो तुम बारिश की झंकारो में ?
--उमेश-