तेरी अल्हड़ सी बातें बेपरवाह अंदाज भी क्या खूब थे,
जो यूं बेताब करके मेरा दिल ♥️ तेरा दीवाना बना बैठे।-
अगर सच्चाई बताऊं इस दुनिया की तो
दुःख में तो खुद का साथ खुद ही निभाना पड़ता है !!
और रही बात सुख की तो पुछो मत क्यूंकि
तब आपके पीछे खड़ा पूरा जमाना होता है !!-
तुमसे दूर होने के बाद
अपने अस्कों को मैंने
कितना छुपाया था
दिल तेरे बिना जीने को
राज़ी न था फ़िर भी इसे
कितना समझाया था
ये तुम नहीं समझ पाओगे,,,-
मोहब्बत के गम को हम भी दिल से
लगाया नहीं करते,,,
दिया जो तूने जख्म मुझे हम भी
अब छुपाया नहीं करते,,,,-
दिल टूट गया तो रोना क्या यादों का खज़ाना बाकी है "
मुझसा कोई न चाहेगा , तुझे समझ में आना बाकी है ..! 🧡-
रोने दे आज मुझको आंखे सुजा लेने दे ”
अपने पास बुला और खुद में भीग जाने दे ,
जो दिल में बह रहा है दरिया आंसुओ का "
वो सूख जाने दे ..._🖤
इश्क़ संभल जाएगा प्यार बचा रह जाएगा ...!-
शिकायतों की भी इज्ज़त होती है ”
जनाब . . . . . . .
ये हर किसी से नहीं की जाती ..!-
ख़ुद ही ख़ुद को संभालने लगा मैं
जब अच्छे से ख़ुद को जानने लगा मैं ..!🖤-