QUOTES ON #VIKKUWRITES

#vikkuwrites quotes

Trending | Latest
15 FEB 2021 AT 7:48

तेरी अल्हड़ सी बातें बेपरवाह अंदाज भी क्या खूब थे,
जो यूं बेताब करके मेरा दिल ♥️ तेरा‌ दीवाना बना बैठे।

-


3 FEB 2021 AT 9:54

अगर सच्चाई बताऊं इस दुनिया की तो
दुःख में तो खुद का साथ खुद ही निभाना पड़ता है !!

और रही बात सुख की तो पुछो मत क्यूंकि
तब आपके पीछे खड़ा पूरा जमाना होता है !!

-


7 OCT 2020 AT 0:04

तुमसे दूर होने के बाद
अपने अस्कों को मैंने
कितना छुपाया था
दिल तेरे बिना जीने को
राज़ी न था फ़िर भी इसे
कितना समझाया था
ये तुम नहीं समझ पाओगे,,,

-


6 OCT 2020 AT 23:54

मोहब्बत के गम को हम भी दिल से
लगाया नहीं करते,,,
दिया जो तूने जख्म मुझे हम भी
अब छुपाया नहीं करते,,,,

-


9 OCT 2020 AT 21:13

दिल टूट गया तो रोना क्या यादों का खज़ाना बाकी है "
मुझसा कोई न चाहेगा , तुझे समझ में आना बाकी है ..! 🧡

-


6 NOV 2020 AT 12:33

किसी और को शायद कम होगी
मुझे तुम्हारी बहुत ज़रूरत है . . 💕

-


5 OCT 2020 AT 11:12

रोने दे आज मुझको आंखे सुजा लेने दे ”
अपने पास बुला और खुद में भीग जाने दे ,
जो दिल में बह रहा है दरिया आंसुओ का "
वो सूख जाने दे ..._🖤
इश्क़ संभल जाएगा प्यार बचा रह जाएगा ...!

-


5 JAN 2021 AT 12:41

वो इश्क़ जों हमसे सीखा था '
अब तुम वो किस से करते हो ...?💜

-


2 OCT 2020 AT 22:29

शिकायतों की भी इज्ज़त होती है ”
जनाब . . . . . . .
ये हर किसी से नहीं की जाती ..!

-


22 FEB 2021 AT 18:39

ख़ुद ही ख़ुद को संभालने लगा मैं
जब अच्छे से ख़ुद को जानने लगा मैं ..!🖤

-