मेरी आखिरी होली आप सबको मुबारक
Alvida YQ!
— % &-
I believe in effort....♥️
And believe in learning...♥️
Because ... read more
बिजी में रहता हूं कहना,अच्छा बहाना है दूर जाने का,
नहीं तो दुश्मन से जंग में,दिल्लगी भी कर बैठते हैं हम।-
लाखों तेरे चाहने वाले हैं,तो फिर क्या हुआ,
एक मेरा नाम भी शामिल कहीं उसमें है ना।-
-ग़ज़ल-
हर एक दिल की ख़्वाहिश मंज़ूर कर रहे हैं,
तुमको, ये जिंदगी से हम दूर कर रहे हैं।
तुमसे बिछड़ना हमने चाहा कभी नहीं था,
हम फिर भी खुद को इतना मजबूर कर रहे हैं।
अल्फाज जब तुम्हारी ही जख्म दे दिया अब,
वह सारे जख्मों को हम नासूर कर रहे हैं।
मिलना बिछड़ना जब चलता रहता है जगत में,
तुझसे जुदाई को हम दस्तूर कर रहे हैं।
पढ़ पाए ना कभी दिल की बात भी तुम्हारी,
हम प्यार तुमसे अब भी भरपूर कर रहे हैं।
क्यों "रम्ज़" क्यों सजाए थे इतने सपने दिल में,
वो सारे सपनों को चकना-चूर कर रहे हैं।-
हाल क्या बन गया है,देखो तो आईने में,
क्या भुलाने में उसे वक्त बहुत लगता है।-
जो शख्स किस्मत में लिखा ही नहीं था कभी,
सिर्फ उसी शख्स से ही मोहब्बत हो जाती है।-
Dhande me sab kho Kar bhi dekho aap amir ho Gai ho,
Khud ki nazar me acha aur thoda upar badh gai ho.-
चेहरे पर फरेब सी मुस्कान है देख ले,
तेरे दूर जाने पर मेरी आंखें नम थोड़ी है।-