-
A Person who has lost in WAR can BOUNCE back for VICTORY but a Person who has lost the WAR in MIND will never WIN.
-
NOT AFRAID
OF LOSING;
OF BEING DEFEATED;
OF REACHING
THE LAST.
ONLY YOUR SMILE
IS MY VICTORY;
MY GREATEST
TRIUMPH.
THAT LITTLE
PINK CURVE,
THAT TREMBLES
MY WHOLE WORLD.
A LITTLE GAZE UPON,
ERUPTS A
MILLION VOLCANOES
ON MY FACE.
MAY A TEAR DROP
IN YOUR EYE
BE THE DEATH
OF MINE.
//~TRIUMPH///-
नई चेतना का प्रारंभ है,
शुद्ध सब विचार हैं,
शांत सा स्वाभाव है,
बस जीतने का भाव है।।
-
If by easy work you beat ,
Who the more will prize you ?
Gaining Victory from defeat ,
That's the test that Tries you .-
losers always
'EXPLAIN'
their pain...
but...
winners always
'EXPANSE'
their victories...-
बचपन मै एक मकड़ी को गिरते, फिर चढ़ते देखा है।
नन्ही सी उन अँखियों ने फिर ख्वाब बुनते देखा है।
बचपन बीता , यौवन आया उम्र ने भी अंगड़ाई ली।
जो सपने मैंने देखे थे, कुछ धूल सी उनमे छाई थी।
बैठ जब में लगी सोचने , एक बात समझ मे आयी थी।
कायरपन और हार नहीं , बस जीत ही दुनिया की सच्चाई थी।
खुली आँखों से देखे उन सपनों में फिर से अंकुर फुट गया।
मेहनत की सच्चाई से , हार का भरम भी टूट गया।
दिन से याराना था मेरा , रातें भी मेरी साथी थी।
सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ती गयी , मंजिल एक दिन तो आनी थी।
जिद्दी जज़्बात और अधूरे ख्वाब फिर रगों में हुंकार भरने लगे।
मेरी कामयाबी के किस्से शहर में गूंजने लगे।
थककर बैठ न ए बरखुद्दार , जल्द ही ये मौसम बदलेंगे।
तू चल , रुक मत , बस चलते जा, अब तुझसे मंजिल पर ही मिलेंगे।
-Payal Porwal“शक्ति”
-