Kheli hai jinhone, Khun ki holi...
Khai hai desh ke khatir, seene par Goli...
Wo or koi nahi, hai dash ke Veer Jawan...
Ho jate hai, desh ke liye kurbaan...
Karte hai hum unko, dil se salam...-
When u will learn,
what is the truth,peace
and freedom then u will
learn to be in unity
Live Indian
Be Indian-
क्या गुजरी उस बूढ़ी मां के दिल पर,
ये हम सब को कहां समझ में आएगा....
उस मासूम के सिर पर अब,
पिता का साया कौन दे पाएगा....
वादा करके गया महबूब,
कि साड़ी लेकर लौटूंगा....
कहां पता था उसकी प्रियतम को,
कि वो खुद तिरंगे में लिपट कर आएगा....-
डर को हमने भगाया है
मिलकर उन्हें हराया है
हर पल भारत को हमने अपने
सीने में बसाया है
15 अगस्त को सबने मिलकर
प्रिय तिरंगा लहराया है...
HAPPY INDEPENDENCE DAY
VANDE MATARAM
JAI HIND-
#India is celebrating its 71st #Republic_Day.
1) Let's familiarise ourselves with the founding pillars of our #Nation, the #Constitution & understand its original context & essence .
2) Let's reach #Ambedkar's views on Gandhi, Nehru, MusIims, how India got Independence & not embedding the word ' #SECULARISM' into Constitution .
3) Let the righteous knowledge lit spark in every #Indian & awaken them against all the evil mentality & deeds .
#Stand_United & #Be_the_Shield of our #Sacred_Land_Bharat against all the Dividing forces with the #Truth, #Dharma & #Valor .
#Tribute to all Freedom fighters
#Ganatantra_Diwas ki Subhecha
#Jai_Hind
#Vande_Mataram
#Jai_Maa_Bharati-
हे लहराते हुए तिरंगे तुझे झुकने नहीं देंगे,
कसम है हमे इस मिट्टी की तुझे गिरने नहीं देंगे,
तू हमारी आन है,मान है,शान है,सम्मान है,
सिर्फ तू ही इस देश की जान है,हिंदुस्तान है,
वर्षों तक संघर्ष किया फिर आज़ादी आई है
इतनी आसान नहीं थी लड़ाई
बहुत मुश्किल से आज़ादी पाई है,
“स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
जय हिन्द जय भारत
🇮🇳वन्दे मातरम्🇮🇳-
My Thought
मातृभूमि के रखवालो को तुम अपना शीश झुका देना,
हँसते हँसते सिर कटवा दे, ऐसा गीत सुना देना,
मानवता से आगे बढ़कर बस तुम कदम उठा देना,
सरहद पार भी तुम यारों,हिंदुस्तान बसा देना,
सरहद पार भी तुम यारों,हिंदुस्तान बसा देना।
याद करके कुर्बानी ना पलके यू ही भिगों देना,
मिल कर शहीदों के हत्यारों को खून के आँसू रुला देना।
बदले की ही आग में तिल-तिल सब जला देना,
ख़ाक़ करके कायरों को, त्राहिमाम मचा देना।
सरहद पार भी तुम यारों,हिंदुस्तान बसा देना,
सरहद पार भी तुम यारों,हिंदुस्तान बसा देना।
आत्मसम्मानो की कुछ,ऐसी ज्वाला जला देना,
जन जन धधक उठें जिससे,तुम ऐसी आँधी चला देना,
आये ग़र जो कुछ पापी,तुम टुकड़े टुकड़े कर देना,
छल्ली छल्ली करके उनको रक्तधारा बहा देना,
बहुत हुआ अमन चैन का संदेश अब,उनकी औकात दिखा देना,
इस धरती इस जहां से उनका नामोनिशान मिटा देना।
सरहद पार भी तुम यारों,हिंदुस्तान बसा देना,
सरहद पार भी तुम यारों,हिंदुस्तान बसा देना।
#Bharat_mata_ki_jay...
#vande_mataram...-
ना पूछो जमाने हमसे
हमारी क्या कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी हे
कि हम हिन्दुस्तनी हे........🇮🇳❤
-