जहां मजबूरियां समझने वाला न हो ।
वहां दूरियां बना लेनी चाहिए ।।-
जिंदगी भी समंदर के जैसे बहती जा रही है ।
और नादान इस वहम में है कि शायद कोई किनारा मिल जाए ।।-
बार बार प्यार को जताना पड रहा है ।
में सही हूं,में सही हूं,बार बार बताना पड रहा है ।।-
डूबना तो हम भी चाहते हैं आपके प्यार में पर तैरना नहीं आता ।
डर सा लगता है कहीं प्यार के समन्दर में आप हमें अकेले न छोडकर चले जाओ ।।-
मुझपर जो भी हक है,तेरा ही तो है ।
ऐसा में नहीं कहती ,कुछ हक तुमसे पहले मुझपे मेरे मां बाप का है ।।-
बडी बेचैन हूं उससे बात करने के लिए ।
और वो नादान है कि अनजान बैठा है ।।-
कुछ है जो कभी नहीं बदलेगा ।
जैसे मैं और मेरा प्यार ।।
कुछ है जो कभी नहीं मिटेगा ।
मेरे दिल से तेरा प्यार ।।-
की कुछ इस तरह की मोहब्बत चाहती हूं ।
की अगर में उसे पूजूं तो वो भी मेरे गुण गाएं ।।-
कुछ इस तरह से अपनी वफादारी का पैगाम भेजेंगें ।
तू मांगेगा मौत उससे पहले हम अपनी जान दे देंगे ।।-